Share Market में जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स 611 अंक उछला; निवेशकों की एक दिन में ₹2.5 लाख करोड़ बढ़ गई संपत्ति – share market today sensex up 611 points nifty above 25000 investors wealth surges rs 2 5 lakh crore

Share Market Today: अमेरिका में जल्द ब्याज दरें घटने की उम्मीद से भारतीय शेयर बाजारों में आज 26 मजबूत को शानदार तेजी देखी गई। सेंसेक्स जहां 611 अंक उछलकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी एक बार फिर 25,000 के पार अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर के पास पहुंच गया। इस तेजी के चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति दिन भर में करीब ढाई लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। सबसे अधिक तेजी आईटी शेयरों में देखने को मिली। इसके अलावा मेटल, कंज्यूमयर ड्यूरेबल्स और रियल्टी शेयरों में भी मजबूत बढ़त रही। बीएसई में आज सिर्फ टेलीकम्युनिकेशन सेक्टर का इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ।

कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 611.90 अंक या 0.75 फीसदी की तेजी के साथ 81,698.11 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स, निफ्टी 187.45 अंक या 0.76 फीसदी की बढ़त के साथ 25,010.60 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों ने ₹2.43 लाख करोड़ कमाए

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 26 अगस्त को बढ़कर 462.39 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 23 अगस्त को 459.96 लाख करोड़ रुपये पर था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.43 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 2.43 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर

बीएसई सेंसेक्स के आज 30 में से 21 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। इसमें भी एचसीएल टेक (HCL Tech) के शेयरों में 4.08 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद एनटीपीसी (NTPC), बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) और जेएसडब्लू स्टील (JSW Steel) के शेयर 2.38 फीसदी से लेकर 3.29 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर

वहीं सेंसेक्स के बाकी 9 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) का शेयर 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं इंडसइंड बैंक (Indusind Bank), मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), हिंदु्स्तान यूनिलीवर (HUL) और सन फार्मा (Sun Pharma) के शेयरों में 0.19 फीसदी से 0.36% तक की गिरावट देखी गई।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या रहा हाल, इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

sensex42d

2,189 शेयरों में रही तेजी

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,197 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,189 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 1,862 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 146 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 399 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 23 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

sensex42

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

यह भी पढ़ें- Honasa Consumer Shares: NCLT ने इस योजना को दी मंजूरी, 14% उछलकर शेयर पहुंचे रिकॉर्ड हाई पर

Read More at hindi.moneycontrol.com