जन्माष्टमी का पर्व बहुत खास होता है. इस दिन घर कोई लड्डू गोपाल को अपने हिसाब से और अपने मन मुताबिक सजाता है.लेकिन कुछ विशेष बातें हैं जिसका हमे हमेशा ख्याल रखना चाहिए.
इस खास दिन के लिए लड्डू गोपाल के लिए नए वस्त्र या नई पोशाक लेकर आएं. उनके लिए साज-श्रृंगार का सारा सामान लेकर आएं.
लड्डू गोपाल के लिए कानों के कुंडल, गले की माला, बासुंरी, मोर पंख आदि सामान घर लाएं. इस दिन सबसे पहले लड्डू गोपाल की मूर्ति को दही, दूध, घी और गंगाजल स्नान कराएं.
इसके बाद उन्हें रंग बिरंगे सुंदर वस्त्र पहनाएं. सुंदर आभूषणों से उनको सजाएं. तिलक करें और उन्हें फूलों की माला चढाएं.
इस दिन आप लड्डू गोपाल के लिए झूला भी ला सकते हैं और उन्हें झूले पर बैठाकर, झूला सकते हैं.
Published at : 26 Aug 2024 02:12 PM (IST)
Tags :
Janmasthami 2024 Krishna Janmasthami 2024
ऐस्ट्रो फोटो गैलरी
ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज
Read More at www.abplive.com