OnePlus Nord CE 4 Lite 5G को लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट मिलना शुरू हो गया है। वनप्लस के कम्युनिटी पेज पर इसके बारे में जानकारी दी गई है। कंपनी ने अपने फोन में फर्मवेयर अपडेट रोलआउट करना शुरू कर दिया है। अब फोन में लेटेस्ट OxygenOS 14.0.1.900 रोलआउट किया जा रहा है। यह अपडेट भारत, यूरोप और कई अन्य मार्केट के यूजर्स को मिलना शुरू हो चुका है। अपडेट में सिस्टम स्टेबिलिटी, कैमरा परफॉर्मेंस में सुधार, और सिक्योरिटी में भी अपग्रेड किया गया है।
OxygenOS 14.0.1.900 में आए नए अपडेट
- कंपनी ने अपडेट के तहत अगस्त 2024 का सिक्योरिटी पैच रोलआउट किया है जिससे फोन की सिक्योरिटी अब पहले से बेहतर होगी।
- सिस्टम स्टेबिलिटी पहले से बेहतर होगी।
- कुछ गेमर्स के लिए कंपनी ने डिस्प्ले संबंधी समस्या भी खत्म करने का दावा किया है।
- कुछ केसों में आई (Eye) कम्फर्ट मोड काम नहीं कर रहा था, उसे भी फिक्स किया गया है।
- कई बार टैप करने के बाद Accessibility Menu रेस्पॉन्ड नहीं कर रहा था, जिसे अब सुधारा गया है।
- फोटो और वीडियो की रीनेमिंग करने की प्रक्रिया में सुधार किया गया है।
- कैमरा के लिए अब वीडियो रिकॉर्डिंग के समय जूम परफॉर्मेंस बेहतर होने की बात कही गई है।
- थर्ड पार्टी ऐप्स के माध्यम से फोटो लेते समय अब पहले से ज्यादा अच्छी क्वालिटी देखने को मिलेगी।
अगर आपको अपने OnePlus Nord CE 4 Lite 5G फोन में यह अपडेट नहीं मिला है, तो इसके लिए आप अपडेट चेक कर सकते हैं। Settings में जाकर About Device ऑप्शन पर टैप करके इसे चेक कर सकते हैं। यहां पर ब्लू रिबन पर आपको टैप करना होगा। और अधिक जानकारी के लिए वनप्लस कम्युनिटी पेज पर विजिट कर सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Read More at hindi.gadgets360.com