अगर आप भी ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने का सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको एक ऐसे आईआरसीटीसी के प्लान के बारे में बताएंगे, जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. जी हां आईआरसीटीसी आपको एक साथ 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराने वाला है.
आईआरसीटीसी का शानदार टूर पैकेज
आपकी ज्योतिर्लिंग की यात्रा को आसान बनाने के लिए आईआरसीटीसी ने एक शानदार पैकेज पेश किया है. इस पैकेज के अंतर्गत आप भारत के 7 ज्योतिर्लिंग का दर्शन कर सकते हैं. इन सभी ज्योतिर्लिंग में नागेश्वर, सोमनाथ, त्र्यंबकेश्वर, भीमाशंकर, घृष्णेश्वर, महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग शामिल है.
टूर पैकेज टिकट ऑफर
आईआरसीटीसी का यह ज्योतिर्लिंग टूर पैकेज दो तरह के टिकट ऑफर दे रहा है, जिसमें एक है कंफर्ट 37115 रुपये है, इसके अलावा जो बच्चे 5 से 11 साल के हैं उनके लिए आईआरसीटीसी 33,400 और 28,765 रुपये का टिकट दे रहा है. इस ट्रेन का बोर्डिंग श्री गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर जंक्शन, जयपुर और अजमेर होगा.
इतने दिन का है प्लान
आईआरसीटीसी का यह टूर पैकेज 10 रात और 11 दिन का है, जिसकी शुरुआत 10 सितंबर से श्री गंगानगर से होगी. जानकारी के मुताबिक भारत गौरव ट्रेन में सफर करने वाले सभी यात्रियों के लिए थर्ड एसी इकोनामी कोच डिसाइड किया गया है, जिसमें आपको एक नहीं कई तरह की सुविधा मिलेगी.
इतने यात्री करेंगे सफर
यही नहीं आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में एक साथ 700 यात्री सफर कर सकेंगे. इसके लिए लोगों ने बुकिंग करना शुरू कर दी है. अगर आप भी आईआरसीटीसी के इस पैकेज को बुक करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी की आधारित वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं.
ज्योतिर्लिंग टूर पैकेज में मिलेगी सुविधाएं
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का पैकेज कोड NZBG48 है. आईआरसीटीसी के इस ज्योतिर्लिंग टूर पैकेज में आपको सभी सुविधाएं देखने को मिलेगी. इसमें आपका रहना, खाना और ज्योतिर्लिंग का दर्शन करना शामिल है. यही नहीं भारत गौरव ट्रेन के हर कोच में आपको सुरक्षा कर्मी दिखेंगे.
आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट
इसके अलावा हर जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. आप आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में बुकिंग करवा कर अपनी ज्योतिर्लिंग की यात्रा पूरी कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट www.irctc.co.in पर जाकर इससे जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Gujarat Tour Package: ऑफिस की किचकिच से दूर, दोस्तों के साथ एंजॉय करें गुजरात टूर… IRCTC लेकर आया ये खास पैकेज
Read More at www.abplive.com