iPhone 16 को लॉन्च होने में अब बस कुछ दिनों का ही समय बचा है। जैसे-जैसे iPhone 16 की लॉन्च डेट करीब आ रही है वैसे-वैसे एप्पल लवर्स में एक्साइटमेंट बढ़ता ही जा रहा है। iPhone 16 सीरीज का इंतजार कर रहे फैंस लगातार इसके बारे में जानकारी तलाश रहे हैं। अगर आप भी iPhone 16 के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। iPhone 16 के कैमरा डिटेल्स को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है।
इस बार Apple iPhone 16 सीरीज को कई बड़े अपडेट के साथ पेश कर सकता है। अपकमिंग सीरीज को लेकर पिछले काफी दिनों से लीक्स सामने आ रही हैं। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट से यह पता चला कि इस बार एप्पल लवर्स को पिछले वेरिएंट की तुलना में iPhone 16 में कहीं ज्यादा बेहतर कैमरा मिलने वाला है।
Apple Insider की रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 16 सीरीज के कैमरा डिपार्टमेंट में इस बार यूजर्स को बड़ा अपग्रेड देखने को मिल सकता है। कंपनी ग्राहकों को इस बार हाई रेजोल्यूशन के साथ मेन कैमरा मिल सकता है। एप्पल इस बार अल्ट्रा वाइड कैमरे में भी बदलाव कर सकता है। इस बार कंपनी iPhone 16 को कैप्चर बटन के साथ पेश कर सकती है।
iPhone 16 और iPhone 16 Plus के कैमरा डिटेल्स
लेटेस्ट लीक रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 16 और iPhone 16 Plus में यूजर्स को पहले की ही तरह का कैमरा सेटअप मिल सकता है। इन दोनों ही फोन्स में 1X और 2X जूम का सपोर्ट दिया जा सकता है। इसके अलावा अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर में 0.5X जूम के साथ एंट्री कर सकता है। रियर कैमरा सेटअप वर्टिकल डिजाइन में लॉन्च हो सकता है। सीरीज के दोनों स्मार्टफोन्स में 2X जूम के साथ 48MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर मिल सकता है। लो लाइट में हाई परफॉर्मेंस के लिए बड़ा अपर्चर दिया जा सकता है।
iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max के कैमरा फीचर्स
iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को कंपनी 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ लॉन्च कर सकती है। इसमें आपको 2X ऑप्टिकल जूम का भी सपोर्ट देखने को मिल सकता है। सीरीज के दोनो स्मार्टफोन में इस बार 12MP का टेलीफोटो सेंसर भी दिया जा सकता है जिसमें 5X जूम का सपोर्ट होगा। iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max की सबसे खास बात यह होगी कि इस बार इसमें 48MP का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy S23 को सस्ते में खरीदने का शानदार मौका, Flipkart के ऑफर में धड़ाम हई कीमत
Read More at www.indiatv.in