टेंशन फ्री विदेश यात्रा के लिए अपनाएं ये 10 मनी हैक्स, होगी बचत

<div class="flex-1 overflow-hidden">
<div class="h-full">
<div class="react-scroll-to-bottom–css-yrpvq-79elbk h-full">
<div class="react-scroll-to-bottom–css-yrpvq-1n7m0yu">
<div class="flex flex-col text-sm md:pb-9">
<article class="w-full text-token-text-primary focus-visible:outline-2 focus-visible:outline-offset-[-4px]" dir="auto" data-testid="conversation-turn-41" data-scroll-anchor="true">
<div class="text-base py-[18px] px-3 md:px-4 m-auto md:px-5">
<div class="mx-auto flex flex-1 gap-4 text-base md:gap-5 lg:gap-6 md:max-w-3xl lg:max-w-[40rem] xl:max-w-[48rem]">
<div class="group/conversation-turn relative flex w-full min-w-0 flex-col agent-turn">
<div class="flex-col gap-1 md:gap-3">
<div class="flex max-w-full flex-col flex-grow">
<div class="min-h-[20px] text-message flex w-full flex-col items-end gap-2 break-words [.text-message+&amp;]:mt-5 overflow-x-auto whitespace-normal" dir="auto" data-message-author-role="assistant" data-message-id="c16e2e2e-7659-4e7d-b331-5b26d50b04e6">
<div class="flex w-full flex-col gap-1 empty:hidden first:pt-[3px]">
<div class="markdown prose w-full break-words dark:prose-invert light">
<p style="text-align: justify;">विदेश यात्रा का सपना हर किसी का होता है, लेकिन पैसों की चिंता इस अनुभव को कभी-कभी तनावपूर्ण बना देती है. अगर आप अपनी यात्रा को पूरी तरह से एंजॉय करना चाहते हैं, तो सही मनी मैनेजमेंट बेहद जरूरी है. गलत जगह पर पैसे खर्च करने या अनजाने में ज्यादा चार्ज देने से बचने के लिए कुछ आसान मनी हैक्स अपनाना फायदेमंद हो सकता है. यहां हम 10 ऐसे टिप्स शेयर रहें है बैंक बाजार के अनुसार, जो आपकी विदेश यात्रा को टेंशन फ्री और बजट में रखने में मदद करेंगे.</p>
</div>
</div>
</div>
</div>
</div>
</div>
</div>
</div>
</article>
</div>
</div>
</div>
</div>
</div>
<p style="text-align: justify;"><strong>बैंक को अपनी यात्रा के बारे में बताएं</strong><br />विदेश जाने से पहले अपने बैंक को यात्रा की जानकारी दें. इससे आपके कार्ड्स को ब्लॉक होने से बचाया जा सकता है, और आप बिना किसी रुकावट के विदेश में पैसे निकाल सकेंगे या खर्च कर सकेंगे.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>एयरपोर्ट पर करेंसी न बदलें</strong><br />एयरपोर्ट पर करेंसी एक्सचेंज करना महंगा पड़ सकता है. कोशिश करें कि यात्रा से पहले ही विदेशी मुद्रा खरीद लें. अगर ऐसा नहीं हो पाता, तो डेस्टिनेशन पर बैंक या एटीएम से करेंसी निकालें.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>क्रेडिट कार्ड की फीस चेक करें</strong><br />विदेश में कार्ड का इस्तेमाल करने से पहले जान लें कि उस पर कितने चार्ज लगेंगे. कुछ इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड्स कम फीस लेते हैं, ऐसे कार्ड्स का इस्तेमाल करें.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यात्रा के लिए बजट बनाएं</strong><br />यात्रा के खर्च का एक बजट बना लें. इससे आपको पता चलेगा कि आपको कितने पैसे साथ ले जाने हैं और हर दिन कितना खर्च करना है. साथ ही कुछ अतिरिक्त पैसे भी रखें, ताकि अचानक से किसी जरूरत में काम आ सकें.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कई पेमेंट ऑप्शंस साथ रखें</strong><br />विदेश में यात्रा के दौरान अपने पास नकद, क्रेडिट कार्ड, और फॉरेक्स कार्ड जैसे कई पेमेंट ऑप्शन रखें. इससे किसी भी परिस्थिति में आप तैयार रहेंगे.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>नकद और कार्ड्स को अलग-अलग रखें</strong><br />अपने पैसे और कार्ड्स को अलग-अलग जगह रखें. थोड़ा कैश और एक कार्ड हमेशा अपने पास रखें और बाकी को सामान में बांट लें. इससे अगर कोई बैग खो जाए तो भी आपके पास पैसे रहेंगे.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>घर के बिल्स का ध्यान रखें</strong><br />लंबी यात्रा पर जाते समय अपने घर के बिल्स के बारे में न भूलें. इन्हें समय पर भरने के लिए ऑटोमेटिक पेमेंट सेट कर सकते हैं या किसी परिवार वाले से मदद ले सकते हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इंटरनेशनल फोन प्लान लें</strong><br />विदेश में महंगे फोन बिल्स से बचने के लिए एक अच्छा इंटरनेशनल प्लान लें. लैंडिंग से पहले अपने फोन का डेटा बंद कर दें ताकि कोई अप्रत्याशित खर्च न हो.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल न करें</strong><br />पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल करना सुरक्षित नहीं है. अपने डिवाइस पर ‘कनेक्ट टू नेटवर्क्स ऑटोमैटिकली’ ऑप्शन को बंद करें और बैंकिंग करते समय डेटा प्लान का इस्तेमाल करें.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ट्रैवल इंश्योरेंस जरूर लें</strong><br />विदेश यात्रा के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस लेना न भूलें. यह खोए हुए बैग, फ्लाइट डिले, और मेडिकल इमरजेंसी जैसी स्थितियों में आपकी मदद करेगा और आपको सुरक्षित महसूस कराएगा.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:&nbsp;<a href="https://www.abplive.com/gk/sunita-williams-news-how-is-sunita-williams-managing-in-space-will-she-be-able-to-return-to-earth-2765947">अंतरिक्ष में कैसे गुजारा कर रही हैं सुनीता विलियम्स, जानें स्पेस स्टेशन में कैसे होता है पानी और खाने का जुगाड़</a></strong></p>

Read More at www.abplive.com