Zerodha ने Kite पर लॉन्च किया प्राइवेसी मोड फीचर, ऐसे कर सकते हैं एक्टिवेट – zerodha has introduced a new feature called privacy mode on its trading platform kite

स्टॉक ब्रोकर और फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी जीरोधा (Zerodha) ने अपने ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म काइट पर ‘प्राइवेसी मोड’ नाम से एक नया फीचर पेश किया है। यह फीचर यूजर्स को संवेदनशील जानकारी सुरक्षित रखने में मदद करेगा। साथ ही यह रियल-टाइम प्रॉफिट एंड लॉस अपडेट्स और अन्य महत्वपूर्ण डेटा को छिपाकर, ओवरट्रेड करने के टेंप्टेशन को कम करने में भी मदद करेगा। ओवरट्रेडिंग से अक्सर बड़ा वित्तीय नुकसान होता है।

इससे पहले कंपनी ने किल स्विच फीचर लॉन्च किया था, जिसकी मदद से यूजर्स काइट पर एक या अधिक सेगमेंट को अस्थायी रूप से डिसेबल कर सकते हैं। यह फीचर इंपल्सिव ट्रेडिंग के खिलाफ सेफगार्ड के रूप में काम करता है।

प्राइवेसी मोड की खासियत

काइट पर प्राइवेसी मोड की मदद से यूजर्स रियल टाइम प्रॉफिट एंड लॉस, टोटल अकाउंट बैलेंस और ऑर्डर डिटेल्स जैसी महत्वपूर्ण फाइनेंशियल डिटेल्स छिपा सकते हैं। इसके अलावा यह यूजर को अपनी स्क्रीन को दूसरों के साथ शेयर करते समय भी सिक्योरिटी उपलब्ध कराता है और उनकी संवेदनशील वित्तीय जानकारी को कॉन्फिडेंशियल रखता है।

इस मोड को एक्टिव करने के लिए यूजर को काइट वेब प्लेटफॉर्म पर अपनी यूजर आईडी पर क्लिक करना होगा। उसके बाद प्राइवेसी मोड टॉगल बटन चुनना होगा। इसके बाद यह मोड एक्टिव हो जाएगा।

Multibagger Stock: ₹1 लाख के बने ₹76 लाख, शेयर ने 4 साल में दिया 7530% रिटर्न

अभी केवल काइट वेबसाइट पर ही उपलब्ध 

Zerodha ने कहा है कि नया फीचर अभी केवल काइट वेबसाइट पर ही उपलब्ध है। जल्द ही इसे काइट ऐप पर भी लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने यह भी खुलासा किया है कि वह इनवेस्टर्स के लिए और अधिक वॉचलिस्ट टैब पर काम कर रही है।

हाल ही में जीरोधा के को-फाउंडर और सीईओ नितिन कामत ने ULIP यानि यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान को लेकर अपनी राय शेयर की थी। नितिन कामत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘ULIP​ निवेश और बीमा, इन दोनों दुनिया का बेस्ट होने का वादा करते हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि ये दोनों ही मोर्चों पर सबसे खराब ऑफरिंग करते हैं। ULIP में कमीशन हाई होता है, और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपको मिलने वाला बीमा कवर पर्याप्त नहीं होता है।’ कामत ने आगे कहा, ‘आपके लिए बीमा और निवेश को अलग करके डायरेक्ट म्यूचुअल फंड में निवेश करना और टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदना बेहतर है। यह बहुत सस्ता भी है।’

Read More at hindi.moneycontrol.com