शराब की लत लग जाए और व्यक्ति एकांत में रहने लगे तो इस ग्रह का तुरंत करना चाहिए उपाय

राहु अशुभ होता है तो एक झटके में राजा को भी रंक बना देता है. नशे की लत लग जाती है. ऐसे में राहु के उपाय करना जरुरी है. राहु की अशुभता दूर करने के लिए जल में कुश डालकर प्रतिदिन स्नान करें.

राहु अशुभ होता है तो एक झटके में राजा को भी रंक बना देता है. नशे की लत लग जाती है. ऐसे में राहु के उपाय करना जरुरी है. राहु की अशुभता दूर करने के लिए जल में कुश डालकर प्रतिदिन स्नान करें.

राहु के दुष्प्रभाव से व्यक्ति गलत संगति में भी पड़ जाता है, अच्छे-बुरी की समझ नहीं होती है. ऐसे में राहु को शांत करने के लिए शिवलिंग पर रोज एक लौटा जल चढ़ाएं.

राहु के दुष्प्रभाव से व्यक्ति गलत संगति में भी पड़ जाता है, अच्छे-बुरी की समझ नहीं होती है. ऐसे में राहु को शांत करने के लिए शिवलिंग पर रोज एक लौटा जल चढ़ाएं.

ॐ भ्रां भ्रीं भ्रौं सः राहवे नमः का रोजान एक माला जाप करें. मान्यता है इससे राहु शांत होता है. बुरी संगत, लत दोनों धीरे-धीरे छूटने लगती है.

ॐ भ्रां भ्रीं भ्रौं सः राहवे नमः का रोजान एक माला जाप करें. मान्यता है इससे राहु शांत होता है. बुरी संगत, लत दोनों धीरे-धीरे छूटने लगती है.

राहु की शांति के लिए लोहा, नीले वस्त्र, कंबल, तिल, सरसों का तिल, विद्युत उपकरण का दान करना चाहिए. कुष्ट रोगियों की सेवा करें.

राहु की शांति के लिए लोहा, नीले वस्त्र, कंबल, तिल, सरसों का तिल, विद्युत उपकरण का दान करना चाहिए. कुष्ट रोगियों की सेवा करें.

पक्षियों को रोजाना दाना खिलाने से राहु के दुष्प्रभाव का निवारण होता है. आर्थिक और मानसिक तनाव नहीं रहता.

पक्षियों को रोजाना दाना खिलाने से राहु के दुष्प्रभाव का निवारण होता है. आर्थिक और मानसिक तनाव नहीं रहता.

राहु दोष से पीड़ित जातकों को शनिवार के दिन मीठी चीजों को खाने से परहेज करना चाहिए.

राहु दोष से पीड़ित जातकों को शनिवार के दिन मीठी चीजों को खाने से परहेज करना चाहिए.

Published at : 23 Aug 2024 05:56 PM (IST)

ऐस्ट्रो फोटो गैलरी

ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज

Read More at www.abplive.com