fashion tips for bride wear this special lehenga of Gauhar Khan in wedding beautiful look traditional outfits

अगर आप भी अपनी शादी में खूबसूरत दिखना चाहती हैं और इसके लिए लहंगे की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको गौहर खान का एक खूबसूरत लहंगा बताएंगे, जिसे आप पहनकर अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं. व्हाइट कलर का ये गौहर खान का लहंगा आपके लिए एकदम परफेक्ट साबित होगा.

गौहर खान का खूबसूरत लहंगा

गौहर खान वैसे तो हर आउटफिट में काफी खूबसूरत लगती है, लेकिन उनका ये वाइट लहंगा पहनकर आप फंक्शन में जलवा बिखेर देगी. गौहर खान के इस खूबसूरत लहंगे को आप किसी बड़ी शॉप से खरीदने के लिए ऑर्डर दे सकती हैं.

अलग-अलग तरह के ब्लाउज

इसके अलावा आप किसी कपड़े की दुकान से थोक में कपड़ा खरीद कर अच्छे टेलर से यह लहंगा सिल्वा सकती हैं. आप इस लहंगे के साथ अलग-अलग तरह के ब्लाउज भी पहन सकती हैं. लेकिन गौहर खान का ये ब्लाउज भी आपके ऊपर काफी अच्छा लगेगा.

ज्वैलरी, बैग और एसेसरीज करें कैरी

आप ऐसा ब्लाउज किसी शॉप से खरीद सकती हैं या फिर टेलर से सिल्वा सकती हैं. लहंगे के साथ आप ज्वेलरी, बैग और दूसरी कई एसेसरीज पहन सकती हैं. यह आपके लुक को और शानदार बनाने में मदद करेंगे. 


लाइट या बोल्ड मेकअप करें

इस लहंगे के लिए आप गौहर खान के भी एसेसरीज कैरी कर सकती हैं या फिर अपनी पसंद के हिसाब से कोई अच्छे एक्सेलेरेट्स चुन सकती हैं. अपने लुक को और शानदार बनाने के लिए आप इस लहंगे के साथ लाइट या बोल्ड मेकअप कर सकती हैं.

हेयर स्टाइल बनाकर गजरा लगाएं

इसके अलावा आप अपने लहंगे के हिसाब से भी मेकअप करा सकती हैं. मेकअप में आप और ज्यादा खूबसूरत लगेंगी. इस लहंगे के साथ आप अपने बालों को खुला रख सकती हैं या फिर कोई अच्छी हेयर स्टाइल बनाकर बालों में गजरा लगा सकती हैं. गजरा आपके लुक को और शानदार बना देगा.

हील्स, फ्लैट्स या जूतियां पहने 

यही नहीं इस लहंगे के साथ आप हाई हील्स, फ्लैट्स या जूतियां पहन सकती है. आप अपने आउटफिट के हिसाब से भी कोई सुंदर सेंडल चुन सकती है. इन सभी चीजों को कैरी कर आप अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं और पूरे फंक्शन में जलवा बिखेर सकती हैं. 

यह भी पढ़ें: कंगना रनौत का ये लहंगा पहनकर आप भी बिखेर सकती हैं जलवा, तारीफ करने वालों की लगेगी लाइन

Read More at www.abplive.com