Kajari Teej 2024 mahilayen kya kare kya nahi know Womens should not do these work

कजरी तीज व्रत में सुहागिनों को भूलकर भी सफेद, काले या नीले रंग के वस्त्र नहीं पहनना चाहिए, इससे व्रत का फल नहीं मिलता. नकारात्मक ऊर्जा हावी होती है.

कजरी तीज व्रत में सुहागिनों को भूलकर भी सफेद, काले या नीले रंग के वस्त्र नहीं पहनना चाहिए, इससे व्रत का फल नहीं मिलता. नकारात्मक ऊर्जा हावी होती है.

पति-पत्नी कजरी तीज व्रत के दिए विवाद न करें, घर में लड़ाई-झगड़े होने से वहां पूजा फलित नहीं होती है.

पति-पत्नी कजरी तीज व्रत के दिए विवाद न करें, घर में लड़ाई-झगड़े होने से वहां पूजा फलित नहीं होती है.

कजरी तीज के दिन चावल, रोटी, दाल, लहसुन प्याज, नमक से युक्त भोजन ग्रहण नहीं करना चाहिए. इस दिन घर में मांसाहार बनाना भी नहीं चाहिए. इससे दोष लगता है. परिवार पर मानसिक और आर्थिक संकट मंडराने लगते हैं.

कजरी तीज के दिन चावल, रोटी, दाल, लहसुन प्याज, नमक से युक्त भोजन ग्रहण नहीं करना चाहिए. इस दिन घर में मांसाहार बनाना भी नहीं चाहिए. इससे दोष लगता है. परिवार पर मानसिक और आर्थिक संकट मंडराने लगते हैं.

कजरी तीज पर कोई घर के द्वार पर आए तो उसे खाली हाथ न जाने दें, अपनी क्षमता अनुसार दान दें, भोजन कराएं. फिर चाहे वो कोई इंसान हो या फिर पशु-पक्षी.

कजरी तीज पर कोई घर के द्वार पर आए तो उसे खाली हाथ न जाने दें, अपनी क्षमता अनुसार दान दें, भोजन कराएं. फिर चाहे वो कोई इंसान हो या फिर पशु-पक्षी.

इस दिन आप व्रत रख कर शिव-शक्ति की पूजा करती हैं, ऐसे में चुगली, निंदा और बुराई नहीं करना चाहिए. इससे व्रत खंडित हो जाता है. साथ ही जीवन में तमाम तरह की परेशानियां आने लगती हैं.

इस दिन आप व्रत रख कर शिव-शक्ति की पूजा करती हैं, ऐसे में चुगली, निंदा और बुराई नहीं करना चाहिए. इससे व्रत खंडित हो जाता है. साथ ही जीवन में तमाम तरह की परेशानियां आने लगती हैं.

कजरी तीज पर नाखुन, बाल न कटवाएं. ऐसा करना अशुभ होता है.

कजरी तीज पर नाखुन, बाल न कटवाएं. ऐसा करना अशुभ होता है.

Published at : 21 Aug 2024 02:17 PM (IST)

ऐस्ट्रो फोटो गैलरी

Read More at www.abplive.com