Raksha Bandhan 2024 Brothers must take this resolution on the day of rakhi

Raksha Bandhan Festival 2024: भाई बहन का रिश्ता दुनिया का सबसे अनमोल रिश्ता है. इस रिश्ते में जहां एक पल में लड़ाई हो जाती है तो दूसरे ही पल में प्यार, यही वजह है कि दुनिया में सबसे खूबसूरत रिश्ता भाई और बहन का है. इस बार रक्षाबंधन का पर्व 19 अगस्त 2024 के दिन मनाया जा रहा है.

रक्षाबंधन के दिन सभी बहनें अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांधती है और भाई अपनी बहन की रक्षा का वचन देते हैं. भाई बहन के रिश्तों में मिठास लाने के लिए हर साल ये पर्व मनाया जाता है. रक्षाबंधन वाले दिन भाई औऱ बहन को राखी बांधने के अलावा ऐसा कुछ भी करना चाहिए जिससे उनका रिश्ता और भी मजबूत हो सकें. इसके लिए भाई और बहन को मिलकर संकल्प लेना चाहिए.

साथ देने का ले संकल्प 

भाई बहन का रिश्ता सभी रिश्तों से काफी प्यारा होता है. कई बार भाई बहन दोस्त बन जाते हैं तो कभी अभिभावक. ये रिश्ता इतना सुंदर है कि भाई हर बात बहन को बहन हर बात भाई को बताती है. ऐसे में जब बहन भाई को राखी बांधती है तो भाई को उसकी रक्षा का संकल्प लेना चाहिए. साथ ही हर मुश्किल परिस्थिति में भाई को अपनी बहन का साथ निभाना चाहिए. जिससे भाई बहन के रिश्ते में प्यार की कमी न आए.

भाई बहन दोनों रखें व्रत 

रक्षाबंधन के मौके पर बहनें व्रत रखती है. जब तक बहनें भाईयों की कलाई पर राखी न बांध ले तब तक भोजन को ग्रहण नहीं करती है. ऐसे में भाई का भी ये दयित्व होता है कि वह बहन से प्यार करें और उसकी रक्षा करें. साथ ही खुद भी तब तक व्रत न तोड़े जब तक बहन उसकी कलाई पर राखी न बांध दें. 

सुख दुख का बने साथी 

हर बहन की यही इच्छा होती है कि हर भाई उसकी हर परिस्थिति में रक्षा करें, उसके सुख दुख का साथी बनें. इसके साथ ही अपनी बहन की तरह दूसरें की बहनों को भी इज्जत करें. किसी भी महिला के साथ गलत आचरण न करें.

Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन पर्व का क्या है उद्देश्य, जानें इस दिन का महत्व

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com