
इस बार अगस्त में पंचक कई त्योहारों में बाधा बन रहे हैं. रक्षाबंधन और कजरी तीज पर पंचक का साया रहेगा, शास्त्रों में पंचक को अशुभ माना गया है. इस दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं करना चाहिए.

पंचक 19 अगस्त 2024, सोमवार से शुरू हो रहे हैं, इस दिन रक्षाबंधन का त्योहार भी मनाया जाएगा. सोमवार से शुरू होने वाले पंचक को राज पंचक कहा जाता है.

राज पंचक की शुरुआत 19 अगस्त 2024 को रात 07 बजे होगी और 23 अगस्त 2024 को रात 07 बजकर 54 मिनट पर इसका समापन होगा.

वैसे तो पंचक के 5 दिन कोई भी शुभ काम नहीं करना चाहिए, इससे उसमें बाधा आती है लेकिन राज पंचक को लेकर मान्यता है कि इसमें किए गए कार्यों में सफलता मिलती है खासकर सरकारी कार्यों में सफलता के योग बनते हैं साथ ही संपत्ति से जुड़े काम करना भी शुभ होता है.

इस बार रक्षाबंधन पर पंचक के साथ भद्रा भी लग रही है. ऐसे में पंचक शुरू होने से पहले और भद्रा के समाप्त होने के बाद राखी बांधना शुभ होगा.

रक्षाबंधन पर राखी बांधने के लिए 19 अगस्त को दोपहर 1:35 – शाम 6:50 के बीच का सबसे शुभ मुहूर्त है.
Published at : 18 Aug 2024 07:50 AM (IST)
ऐस्ट्रो फोटो गैलरी
Read More at www.abplive.com