Vastu Tips benefit of running horse picture at home according to vastu shastra

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) की मानें तो घर में 7 घोड़ों (Horse) की दौड़ते हुए फोटो लगाने का मतलब वृद्धि का प्रतीक होता है. यदि आप अपने घर या ऑफिस में दौड़ते हुए घोड़े (Running Horse) की फोटो लगाते हैं तो ये आपके काम में गति प्रदान करता है.

दौड़ता हुआ घोड़ा प्रगति, सफलता और ताकत का प्रतीक माना जाता है, और तो और 7 दौड़ते हुए घोड़े आर्थिक संपन्नता को गति प्रदान करते हैं. माना जाता है कि कोई भी व्यक्ति अगर दौड़ते हुए घोड़े की तस्वीर अपने स्थल पर लगाता है तो ऐसे व्यक्ति में साहस, समझदारी, प्रेम, पवित्रता के गुण समाहित होते हैं और उसके जीवन में सदैव सफलता बरकरार रहती है. आइए जानते हैं किस दिशा में दौड़ते हुए घोड़े की फोटो लगाने से क्या फायदा होता है. 

दक्षिण दिशा (South Direction)

वास्तु शास्त्र के मुताबिक 7 घोड़ों की फोटो कई कारकों से जुड़ी होती है. अगर आप दौड़ते हुए घोड़ों की तस्वीर को दक्षिण दिशा में लगाते हैं तो ये प्रसिद्धि और सफलता को बढ़ावा देती है. 

उत्तर दिशा (North Direction)

अगर आप इस तस्वीर को उत्तर दिशा में लगाते हैं तो ये घर में सुख और समृद्धि लाती है. इस दिशा में तस्वीर लगाने से धन की प्रचुरता बन रहती है. घर, दुकान, ऑफिस में दौड़ते हुए घोड़े की प्रतिमा लगाना बेहद शुभ माना जाता है. 

पूर्व दिशा (East Direction)

यदि 7 घोड़ों की पेंटिग को आप घर की पूर्व दिशा में लगाते हैं तो ये आपके करियर को बढ़ाने में सहायक होता है. इस दिशा में पेंटिग लगाने से उन्नति भी आती है. दौड़ते हुए घोड़े को गति का प्रतीक माना जाता है. आप इसे अपने स्टडी रुम या लिविंग रुम में भी लगा सकते हैं.

Numerology Horoscope 17 August 2024: शनिवार के दिन इस मूलांक की निकल सकती है लॉटरी, पढ़ें अंक ज्योतिष राशिफल

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com