
इस रक्षाबंधन आप अपने भाई बहनों के साथ ऋषिकेश में घूमने का प्लान कर सकते हैं. यहां आप एक नहीं कई जगहों का दीदार भी कर सकते हैं.

ऋषिकेश का सबसे प्रसिद्ध और जाना माना लक्ष्मण झूला एक लोहे का पुल है, जो गंगा नदी पर बना हुआ है. यहां से आप पूरी गंगा नदी का नजारा देख सकते हैं.

इसके अलावा आप ऋषिकेश से 14 किलोमीटर दूरी पर स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर भी जा सकते हैं. यहां का शांत वातावरण आपका दिल जीत लेगा.

अगर आप अपने भाई बहन के साथ ऋषिकेश जाते हैं, तो रिवर राफ्टिंग का आनंद ले सकते हैं. यहां आप राफ्टिंग के साथ थ्रिल और एडवेंचर का अनुभव भी ले सकते हैं.

ऋषिकेश में मौजूद बीटल्स आश्रम एक खूबसूरत जगह है. जानकारी के मुताबिक यहां 1960 के दशक में बीटल्स बैंड के सदस्य ध्यान और योग करने के लिए आते थे.

अगर आप जंगल सफारी का आनंद लेना चाहते हैं, तो ऋषिकेश का राजाजी नेशनल पार्क विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा ऋषिकेश के स्थानीय बाजार से आप खरीदारी भी कर सकते हैं.
Published at : 16 Aug 2024 09:29 AM (IST)
ट्रैवल फोटो गैलरी
Read More at www.abplive.com