Black Magic never touch passing these things that lying on the road kala jadu

रास्ते में कोई मृत पशु दिखे तो अपनी दिशा बदल दें. इससे भी निगेटिविटी निकलती है, जो पार करने वाले जातक के शरीर के स्वास्थ्य पर सीधा असर डालती है.

रास्ते में कोई मृत पशु दिखे तो अपनी दिशा बदल दें. इससे भी निगेटिविटी निकलती है, जो पार करने वाले जातक के शरीर के स्वास्थ्य पर सीधा असर डालती है.

सड़क पर कहीं नींबू मिर्च पड़ी दिखाई दे तो भूलकर भी उस पर पैर नहीं रखें, न ही इसे लांघना चाहिए. आमतौर पर नींबू मिर्च से लोग नजर उताकर चौराहे पर फेंक देते हैं. ये बुरी शक्तियों से बचने के लिए किया जाता है.

सड़क पर कहीं नींबू मिर्च पड़ी दिखाई दे तो भूलकर भी उस पर पैर नहीं रखें, न ही इसे लांघना चाहिए. आमतौर पर नींबू मिर्च से लोग नजर उताकर चौराहे पर फेंक देते हैं. ये बुरी शक्तियों से बचने के लिए किया जाता है.

वास्तु के अनुसार बालों का गुच्छा भी सड़क पर पड़ा दिखे तो इसे लांघना नहीं चाहिए. कहते हैं इनमें राहु का प्रभाव होता है. इनको छून से पैर लगाने से जीवन संकटों में घिर सकता है. बालों के गुच्छे से काला जादू भी किया जाता है.

वास्तु के अनुसार बालों का गुच्छा भी सड़क पर पड़ा दिखे तो इसे लांघना नहीं चाहिए. कहते हैं इनमें राहु का प्रभाव होता है. इनको छून से पैर लगाने से जीवन संकटों में घिर सकता है. बालों के गुच्छे से काला जादू भी किया जाता है.

काले या लाल कपड़े की पोटली चौराहे या रास्ते में कहीं दिखाई दे तो इसे पैर न लगाएं. साइड से निकल जाएं, दरअसल इस तरह की पोटली से नजर उतारकर चौराहे पर फेंक दी जाती है. कहते हैं इन्हें छूने से नकारात्मक ऊर्जा हमारे जीवन में परेशानी ला सकती है.

काले या लाल कपड़े की पोटली चौराहे या रास्ते में कहीं दिखाई दे तो इसे पैर न लगाएं. साइड से निकल जाएं, दरअसल इस तरह की पोटली से नजर उतारकर चौराहे पर फेंक दी जाती है. कहते हैं इन्हें छूने से नकारात्मक ऊर्जा हमारे जीवन में परेशानी ला सकती है.

हिंदू मान्यता के अनुसार अक्सर लोग चौराहों में अपने पितरों के लिए खाना रख देते हैं.  ऐसे में इन चीजों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए.

हिंदू मान्यता के अनुसार अक्सर लोग चौराहों में अपने पितरों के लिए खाना रख देते हैं. ऐसे में इन चीजों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए.

फटे-पुराने कपड़ों में नकारात्मक ऊर्जा होती है. ऐसे में अगर रास्ते में ये आपको दिखे तो भूलकर भी इन्हें लांघे नहीं. इससे जीवन में समस्याएं आ सकती है.

फटे-पुराने कपड़ों में नकारात्मक ऊर्जा होती है. ऐसे में अगर रास्ते में ये आपको दिखे तो भूलकर भी इन्हें लांघे नहीं. इससे जीवन में समस्याएं आ सकती है.

Published at : 15 Aug 2024 12:31 PM (IST)

ऐस्ट्रो फोटो गैलरी

Read More at www.abplive.com