Vastu tips Hammer a nail into home wall Goddess Lakshmi will shower money and prosperity

आमतौर पर घर पर तस्वीर लगाने या साज-सजावट के लिए दीवार (Wall) पर कील ठोके जाते हैं. लेकिन वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार गलत दिशा में ठोकी गई कील मुसीबत का कारण बन सकती है. वहीं सही दिशा के अनुसार घर की दीवार पर कील ठोकने से धन-समृद्धि का आगमन बढ़ता है.

आमतौर पर घर पर तस्वीर लगाने या साज-सजावट के लिए दीवार (Wall) पर कील ठोके जाते हैं. लेकिन वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार गलत दिशा में ठोकी गई कील मुसीबत का कारण बन सकती है. वहीं सही दिशा के अनुसार घर की दीवार पर कील ठोकने से धन-समृद्धि का आगमन बढ़ता है.

कुछ लोग तो सुख-शांति और नकारात्मक ऊर्जा (Negative Energy) से बचाव के लिए गृह कीलन (Graha Kilan) भी कराते हैं. गृह कीलन विधि घर के चारों ओर ऐसे अदृश्य बंधन को कहते हैं, जिससे घर पर रहने वाले लोग नकारात्मकता से बचे रहते हैं.

कुछ लोग तो सुख-शांति और नकारात्मक ऊर्जा (Negative Energy) से बचाव के लिए गृह कीलन (Graha Kilan) भी कराते हैं. गृह कीलन विधि घर के चारों ओर ऐसे अदृश्य बंधन को कहते हैं, जिससे घर पर रहने वाले लोग नकारात्मकता से बचे रहते हैं.

हालांकि गृह कीलन की प्रकिया काफी जटिल है. वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि, आपको घर की किस दीवार पर कील ठोकनी चाहिए और किस दीवार पर नहीं.

हालांकि गृह कीलन की प्रकिया काफी जटिल है. वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि, आपको घर की किस दीवार पर कील ठोकनी चाहिए और किस दीवार पर नहीं.

साथ ही वास्तु में घर की ऐसी दीवार के बारे में भी बताया गया है, जिसमें लोहे की कील ठोक देने पर मां लक्ष्मी (Maa Laxmi) की कृपा रहती है और घर पर धन का आगमन बढ़ता है. आइये जानते हैं वास्तु अनुसार घर की किस दीवार पर कील ठोकना है सही.

साथ ही वास्तु में घर की ऐसी दीवार के बारे में भी बताया गया है, जिसमें लोहे की कील ठोक देने पर मां लक्ष्मी (Maa Laxmi) की कृपा रहती है और घर पर धन का आगमन बढ़ता है. आइये जानते हैं वास्तु अनुसार घर की किस दीवार पर कील ठोकना है सही.

घर की दक्षिण दिशा (South Direction) की ओर दीवार कील ठोकने के लिए सबसे शुभ होती है. क्योंकि यह दिशा यम देवता (Yamraj) की होती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, इस दिशा में बनी दीवार पर कील ठोकने से अकाल मृत्यु का भय नहीं रहता.

घर की दक्षिण दिशा (South Direction) की ओर दीवार कील ठोकने के लिए सबसे शुभ होती है. क्योंकि यह दिशा यम देवता (Yamraj) की होती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, इस दिशा में बनी दीवार पर कील ठोकने से अकाल मृत्यु का भय नहीं रहता.

लेकिन इस बात का विशेष ध्यान रखें कि, पूर्व दिशा की ओर बनी दीवार पर कील ठोकने से आपको बचना चाहिए. ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा का संचार तेजी से बढ़ता है. इसलिए यदि आप सुख-समृद्धि और धन की इच्छा रखते हैं तो दक्षिण दिशा को ओर लोहे की कील ठोक सकते हैं.

लेकिन इस बात का विशेष ध्यान रखें कि, पूर्व दिशा की ओर बनी दीवार पर कील ठोकने से आपको बचना चाहिए. ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा का संचार तेजी से बढ़ता है. इसलिए यदि आप सुख-समृद्धि और धन की इच्छा रखते हैं तो दक्षिण दिशा को ओर लोहे की कील ठोक सकते हैं.

Published at : 14 Aug 2024 09:07 AM (IST)

वास्तु शास्त्र फोटो गैलरी

Read More at www.abplive.com