Sawan 2024 last somvar vrat 19 august rare yoga after lord shiva shiva shower blessings on these zodiac sign

Sawan Last Somwar 2024: हिंदू धर्म (Hindu Dharma) के पवित्र माह सावन की शुरुआत 22 जुलाई से हुई थी और 19 अगस्त 2024 को सावन समाप्त हो जाएगा, जिसके बाद भाद्रपद (Bhadrapada 2024) माह की शुरुआत होगी. सावन भोलेनाथ (Bholenath) का प्रिय माह है. इसलिए इस महीने शिवभक्त देवाधिदेव महादेव की पूजा-अभिषेक करते हैं.

वैसे तो सावन का पूरा महीना ही विशेष होता है. लेकिन सावन में पड़ने वाले सोमवार का खास महत्व होता है. खासकर अंतिम सावन सोमवार (Sawan Last Monday) को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. जो लोग किसी कारण सावन में किसी सोमवार का व्रत नहीं रख पाते, वो अंतिम सावन सोमवार का व्रत जरूर रखते हैं.

बता दें कि इस वर्ष सावन की शुरुआत शिवजी के प्रिय वार सोमवार (Somvar) के दिन से हुई है और इसकी समाप्ति भी सोमवार के दिन ही होगी. यानी सावन माह के पहले दिन पहला सावन सोमवार व्रत रखा गया और अंतिम दिन ही आखिरी सावन सोमवार व्रत रखा जाएगा, जोकि 19 अगस्त 2024 को पड़ रही है. इस दिन सावन पूर्णिमा (Sawan Purnima 2024) और रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2024) भी होगी.

सावन का अंतिम सोमवार है बेहद खास (Last Sawan Monday Shubh Yog)

ज्योतिषी अनीष व्यास के अनुसार, सावन के अंतिम या पांचवे सोमवार पर 19 अगस्त 2024 को सर्वार्थ सिद्धि योग (Sarvartha Siddhi Yog), शोभन योग, रवि योग और श्रवण नक्षत्र का दुर्लभ संयोग बन रहा है. इन सभी योगों को बहुत ही शुभ माना जाता है. वहीं सावन के आखिरी दिन ही सोमवार पड़ने से इसकी महत्ता काफी बढ़ जाती है.

ज्योतिषाचार्य के अनुसार, ऐसा दुर्लभ संयोग पूरे 90 साल बाद बन रह है, जिसका शुभ प्रभाव कई राशियों (Zodiac Signs) पर पड़ेगा. आइये जानते हैं सावन के अंतिम सोमवार पर बनने वाले इस दुर्लभ योग का किन राशियों को मिलेगा लाभ और किन पर बरसेगी शिव (Lord Shiva) की कृपा.

मेष राशि (Aries):
मेष राशि वालों को सावन के अंतिम सोमवार पर बनने वाले इस दुर्लभ योग का विशेष लाभ मिलने वाला है. आपको धन का लाभ होगा. साथ ही धन संबंधी चल रही समस्याओं से भी निजात मिल सकता है. करियर-कारोबार में शिवजी की कृपा से उन्नति के मार्ग बनने लगेगा.

कर्क राशि (Cancer):
सावन महीने का अंतिम सोमवार कर्क राशि के लिए भी बहुत शुभ माना जा रहा है. क्योंकि इन दुर्लभ योग के शुभ प्रभाव से आपके जीवन में खुशियों का आगमन होगा और जीवन में सकारात्मक बदलाव आएंगे.

सिंह राशि (Leo):
सिंह राशि वाले जातकों के लिए सावन का अंतिम सोमवार शुभ फलदायी साबित होगा. खासकर दांपत्य जीवन में चल रही समस्याएं दूर होगी और आपसी प्रेम बढ़ेगी. कार्यक्षेत्र में मनचाहा परिणाम मिलेगा और आप कामयाबी हासिल करेंगे.

ये भी पढ़ें: Janmashtami 2024: जन्माष्टमी अगस्त में कब है? इस दिन कौन कौन से शुभ योग बन रहे हैं, जानें

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें

Read More at www.abplive.com