Podcast: क्या धर्म के नाम पर हो रहा हैं दिखावा? | Dharma Live
सनातन धर्म हिंदू धर्म का ही वैकल्पिक नाम है जिसका उपयोग संस्कृत और अन्य भारतीय भाषाओं में भी किया जाता है। वैदिक काल में भारतीय उपमहाद्वीप के धर्म के लिए ‘सनातन धर्म’ नाम मिलता है। Dharma Live के खास Show “धर्म संवाद” में इस बार हमारे मेहमान हैं आचार्य Mridulkant Shastri जी। आचार्य जी एक कथावाचक है। आचार्य मृदुल कांत शास्त्री ने अल्प आयु में श्री मद भागवत कथा का प्रवचन शुरू कर दिया था। आज के इस podcast में हम आचार्य जी से जानेंगे की क्या सनातनी ही सनातनी का विरोधी है? क्या धर्म के नाम पर लोग दिखावा कर रहे हैं?
Read More at www.abplive.com