Why is it important for women to be educated? Dharma Live

क्यों जरूरी है स्त्रियों को शिक्षित होना? भारत का इतिहास स्वर्णिम रहा है, लेकिन समय के साथ सनातन धर्म में फैली विभिन्न भ्रांतियों ने इसकी छवि धूमिल की है। इन्हीं भ्रांतियों को दूर करने के लिए Dharma Live के खास Show “धर्म संवाद” में इस बार हमारे मेहमान हैं Ankur Arya ji, जो सनातन धर्म पर अपनी बेबाक राय रखने वाले हैं । Ankur Arya ji सत्य की स्थापना और सनातन पर लगातार हो रहे प्रहारों का समुचित जवाब देते हैं, ताकि लोगो तक सही जानकारी सुगम व सरल माध्यम व भाषा में पहुंच सके। आज के इस video में हम अंकुर जी से जानेंगे स्त्रियों का शिक्षित होना आवश्यक क्यों है तो देखिए पूरा video और करें comments।

Read More at www.abplive.com