एग फ्रीजिंग में प्रेग्नेंसी की गारंटी कितनी होती है? जानें एक्सपर्ट के अनुसार

<p>एग फ्रीजिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें महिलाओं के अंडाणुओं को सुरक्षित रखा जाता है ताकि वे भविष्य में गर्भधारण कर सकें. यह उन महिलाओं के लिए फायदेमंद है जो किसी कारणवश गर्भधारण को टालना चाहती हैं.आइए जानते हैं एक्सपर्ट के अनुसार एग फ्रीजिंग से प्रेग्नेंसी की गारंटी कितनी होती है और किस उम्र तक एग फ्रीजिंग करवा लेनी चाहिए.</p>
<p><strong>एग फ्रीजिंग की प्रक्रिया</strong><br />इस प्रक्रिया में महिला के अंडाणुओं को निकालकर बहुत ठंडे तापमान पर फ्रीज किया जाता है. यह अंडाणु बाद में गर्भधारण के लिए उपयोग किए जा सकते हैं. यह तरीका उन महिलाओं के लिए मददगार होता है जो करियर, पढ़ाई या किसी स्वास्थ्य कारण से गर्भधारण को टालना चाहती हैं.&nbsp;</p>
<p><strong>प्रेग्नेंसी की गारंटी</strong><br />एग फ्रीजिंग से प्रेग्नेंसी की गारंटी नहीं होती, लेकिन इससे गर्भधारण की संभावना बढ़ जाती है. प्रेग्नेंसी की संभावना महिला की उम्र, अंडाणुओं की गुणवत्ता और हेल्थ की स्थिति पर निर्भर करती है.&nbsp;</p>
<p><strong>उम्र का असर&nbsp;</strong><br />महिला की उम्र का एग फ्रीजिंग और भविष्य की प्रेग्नेंसी पर बड़ा प्रभाव पड़ता है. एक्सपर्ट्स के अनुसार, 35 साल की उम्र से पहले एग फ्रीज करवाना सबसे बेहतर होता है क्योंकि इस उम्र तक अंडाणुओं की गुणवत्ता और संख्या बेहतर होती है. 35 साल के बाद अंडाणुओं की गुणवत्ता और संख्या दोनों में कमी आने लगती है, जिससे प्रेग्नेंसी की संभावना कम हो जाती है.&nbsp;</p>
<p><strong>सफलता दर</strong><br />एग फ्रीजिंग के जरिए प्रेग्नेंसी की सफलता दर 30-60% के बीच होती है. यह दर महिला की उम्र और उसकी हेल्थ पर निर्भर करती है. अगर अंडाणु 35 साल की उम्र से पहले फ्रीज किए जाएं, तो सफलता की संभावना बढ़ जाती है.&nbsp; ज्यादा अंडाणु फ्रीज करने पर भी सफलता की संभावना बढ़ती है. इसका मतलब है कि जितने ज्यादा अंडाणु फ्रीज होंगे, उतनी ही प्रेग्नेंसी की संभावना बढ़ेगी. हालांकि, प्रेग्नेंसी की गारंटी नहीं होती, लेकिन यह एक सेफ और प्रभावी तरीका है. डॉक्टर की सलाह और सही जानकारी से महिलाएं अपने भविष्य की प्रजनन क्षमता को सुरक्षित रख सकती हैं.&nbsp;</p>
<p><strong>एक्सपर्ट की सलाह</strong><br />एक्सपर्ट्स का मानना है कि एग फ्रीजिंग से प्रेग्नेंसी की गारंटी नहीं है, लेकिन यह एक सुरक्षित और प्रभावी तरीका है. इस प्रक्रिया से पहले महिलाओं को अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए और अपने हेल्थ के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करनी चाहिए. सही जानकारी और समय पर सही कदम उठाकर महिलाएं अपने भविष्य की प्रजनन क्षमता को सुरक्षित रख सकती हैं.&nbsp;अपने शरीर का ध्यान रखें और सही समय पर सही निर्णय लें.&nbsp;</p>
<p><strong>Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.</strong></p>
<p><strong>यह भी पढ़ें:&nbsp;</strong><strong><a title="Weight Loss: एक महीने में कितना वजन कम करना है सही? कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती" href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/fitness-tips-how-much-weight-loss-is-healthier-in-a-month-2754782/amp/amp" target="_blank" rel="noopener">Weight Loss: एक महीने में कितना वजन कम करना है सही? कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती</a></strong></p>

Read More at www.abplive.com