Shani Dev: शनि देव का गुस्सा भयंकर होता है. अगस्त का महीना (August 2024) चल रहा है. शनि वक्री (Shani Vakri 2024) हैं. शनि उल्टी चाल चल रहे हैं. इसलिए शनि (Shani Dev) को छेड़ना नहीं चाहिए. शनि वक्री हों तो इस समय शनि महाराज को नाराज करने से बचना चाहिए.
शनि वक्री (Shani Vakri) होने पर पीड़ित हो जाते हैं, ज्योतिषीय मत है कि शनि को इस अवस्था में अत्याधिक पीड़ा होती है. शनि की चाल धीमी है. पौराणिक कथा के अनुसार शनि को पैरों में पीड़ा. यही कारण है कि शनि को एक राशि से दूसरी राशि में जानें में लगभग ढाई साल का समय लगता है.
शनि (Shani Dev) के पैरों में पीड़ा होने से इन्हें वक्री यानि उल्टी चाल चलने में अत्याधिक कष्ट होता है. इसीलिए कहा जाता है कि शनि वक्री अवस्था में खुश नहीं होते हैं, ऐसे में कोई इन्हें छेड़े तो ये उसे छोड़ते नहीं हैं.
शनि को यहां छेड़ने से अर्थ गलत कार्यों से हैं. शनि न्याय के देवता हैं. भगवान शिव ने शनि देव को कलियुग का न्यायाधीश बनाया है. कलियुग में शनि ही सभी को कर्म के आधार पर फल प्रदान करते हैं. ऐसे में उन कामों से बचना चाहिए जिससे शनि देव नाराज होते हैं. ये कार्य कौन से हैं इन्हें जानना बहुत ही जरूरी है-
धन का लोभ
शनि (Shani Dev) कहते हैं मनुष्य को संतोष करना चाहिए. धनवान बनने के लिए पसीना बहाना चाहिए यानि कठोर परिश्रम करना चाहिए. जो लोग मेहनत का त्याग कर गलत ढ़ंग से धन कमाने की योजना बनाते हैं, दूसरों के धन पर गलत नजर रखते हैं या उसे नष्ट व हड़पने की योजना बनाते हैं. शनि ऐसे लोगों को दंड देकर ही रहते हैं.
धोखा देना
शनि को अनुशासन प्रिय है. शनि को सच्चे और मेहनती लोग अधिक प्रिय हैं. जो लोग अपने लाभ के लिए भाई-बहन,माता-पिता, रिश्तेदार, मित्र, नौकर, कमजोर व्यक्ति आदि को धोखा देते हैं. शनि (Shani Dev) ऐसे लोगों को कभी माफ नहीं करते हैं और समय आने पर भयंकर कष्ट देते हैं.
अपमान करना
शनि उन लोगों को अवश्य ही सजा देते हैं जो दूसरों का अपमान करने में अपनी शान समझते हैं. अपने का पद व प्रतिष्टा का दुरुपयोग कर दूसरों को अपमानित करने में लीन रहते हैं, शनि (Shani Dev) ऐसे लोगों को परेशानियों में डाल देते हैं और जीवन में दिक्कतों का अंबार लगा देते हैं.
शनि की इन राशियों पर है नजर
मेष राशि (Mesh Rashi)
शनि वक्री (Shani Vakri 2024) हैं. 15 नवंबर 204 तक शनि उल्टी चाल चलेंगे. इस दौरान कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे शनि नाराज हों. शनि की नजर होने के कारण करियर और जॉब में दिक्कत आ सकती है. इसलिए शनिवार को शनि (Shani Dev) को काले तिल चढ़ाएं.
कर्क राशि (Kark Rashi)
शनि की ढैय्या (Shani Ki dhaiya) आपकी राशि पर चल रही है. शनि वक्री भी हैं. ऐसे में भूलकर भी कोई कार्य ऐसा न करें जिससे शनि महाराज आपको दंड देने के लिए मजबूर हो जाएं. शनि (Shani Dev) नाराज होकर सेहत से जुड़ी समस्या दे सकते हैं.
कुंभ राशि (Kumbh Rashi)
शनि की साढे़साती (Sade Sati) आपकी राशि पर 2025 तक रहेगी. इसलिए आपको विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है. यद्पि शनि आपकी राशि के स्वामी हैं, इसलिए शनि आप से अपेक्षा करते हैं कि आप कोई गलत कार्य नहीं करेंगे. यदि आप गलत कार्य करते हैं तो शनि (Shani Dev) दूसरों की तुलना में आपको अधिक कष्ट प्रदान करेंगे. शनि के कोप से बचने के लिए गरीबों की मदद करें.
शनि से जुड़ी अन्य सामग्री पढ़ने के लिए फोटो पर क्लिक करें
Read More at www.abplive.com