Sawan 2024 what will you get by Offer these 20 puja samagri to shiv

Sawan 2024 Shiv Puja: भगवान शिव बहुत भोले (Bholenath) हैं, वह तो एक लोटा जल से भी प्रसन्न हो जाते हैं और बेलपत्र से भी. ऐसे में भगवान शिव का आप जल्दी प्रसन्न करना चाहते हैं तो सावन मास (Sawan) में शिवलिंग (Shivling) पर एक लोटा जल के साथ उनके प्रिय इन 20 चीजों को अर्पित करने से रोग, कष्ट, शत्रुओं और पापों का नाश होने के साथ ही धन, वैभव, पुत्र, आरोग्य, सद्बुद्धि, प्रेम, वाहन, भवन सभी सुखों में वृद्धि और अपनी मनोकामना पूरी करें.

शिव जी पर कौन सी चीज चढ़ाने से क्या लाभ मिलता (Shiv Puja benefit)

  1. बिल्व पत्र– भोलेनाथ को ये सबसे प्रिय है, इसे चढाने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है.
  2. दूध- शिवलिंग पर अर्पण करने से स्वास्थ्य लाभ के साथ-साथ शारीरिक शक्ति में बढ़ोतरी होती है.
  3. भांग- ठंडाई प्रसाद के रूप में सभी में वितरण की जाती है. इसको शिवलिंग पर चढ़ाने पर हमारे जीवन से सभी बुराइयों का अंत होता है और जीवन के सभी कष्ट दूर होते है. 
  4. शहद– शिवलिंग पर चढाने से जीवन और वाणी में मिठास घुलती है.
  5. केसर-शिवलिंग पर दूध अथवा जल के साथ चढ़ाने से चेहरे पर तेज और सुन्दरता में निखार आता है.
  6. जल – ऐसा नहीं है की त्रिपुरारी बाकी सभी वस्तुओं के अर्पण से ही प्रसन्न होते है, यदि स्वच्छ एवं निर्मल जल भी उन्हें पूर्ण श्रद्धा से चढ़ाया जाये तो भी वो उन्हें स्वीकार होता है और इसे ऊँ नमः शिवाय मंत्र के जाप के साथ शिवलिंग पर चढ़ाना चाहिए, जिससे मानसिक शांति और जीवन में सभी से स्नेह पूर्ण व्यवहार की प्राप्ति होगी.
  7. चंदन – शिवलिंग पर चन्दन चढाने से सामाजिक जीवन में मान-सम्मान में बढ़ोतरी होती है.
  8. दही – शिवलिंग पर दही चढाने से भोलेनाथ का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है, सुख-समृद्धि, कार्यों में सफलता का मार्ग प्रशस्त होता है.
  9. इत्र – शिवलिंग पर इत्र चढ़ाया जाना अत्यंत ही शुभ है. इसके अर्पण से मानसिक शांति के साथ ही सभी बुरे विचारों का शमन होता है.
  10. घी- शिवलिंग पर अर्पण करने से व्यक्ति की शारीरिक क्षमता में बढ़ोतरी होती है.
  11. आंकड़ा- शिव पूजा में चढ़ाना सोने के दान के बराबर फल देता है.
  12. धतूरा- भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है. भगवान शिव को कैलाश पर्वत पर रहते हैं. यह अत्यंत ठंडा क्षेत्र है जहां ऐसे आहार और औषधि की जरुरत होती है जो शरीर को ऊष्मा प्रदान करे. वैज्ञानिक दृष्टि से धतूरा सीमित मात्रा में लिया जाए तो औषधि का काम करता है और शरीर को अंदर से गर्म रखता है.
  13. चावल – चावल यानि अक्षत, अक्षत का अर्थ होता है जो टूटा न हो. इसका रंग सफेद होता है. पूजन में अक्षत का उपयोग अनिवार्य है. अक्षत न हो तो शिव पूजा पूर्ण नहीं मानी जाती. यहां तक कि पूजा में आवश्यक कोई सामग्री उपलब्ध नहीं हो, तो उसके एवज में भी चावल चढ़ाए जाते हैं.
  14. शक्कर – दरिद्रता को दूर करने के लिए शिवलिंग पर शक्कर से अभिषेक करना चाहिए.
  15. पंचामृत – आर्थिक उन्नति व लक्ष्मी प्राप्ति के लिए पंचामृत से अभिषेक करना चाहिए.
  16. गंगाजल – गंगाजल से अभिषेक करने से भाग्योन्नति होती है.
  17. जौ – सुख-समृद्धि की प्राप्ति के लिए शिव जी को जौ अर्पित करें.
  18. पीली अरहर – एक मुट्ठी पीली अरहर की दाल शिवलिंग पर अर्पित करने से सुख-शांति की प्राप्ति होती है और दुख-दर्द से निजात मिल जाती है.
  19. गेहूं – एक मुट्ठी गेहूं शिव जी को चढ़ाने से जीवन के हर एक कष्ट समाप्त हो जाते हैं. इसके साथ ही विवाह में आ रही हर एक अड़चन समाप्त हो जाती है और सुखी वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
  20. मूंग की दाल- भगवान शिव को अर्पित करने से हर एक समस्या से निजात मिलती है और मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.

Nag Panchami 2024 Kab Hai: नाग पंचमी कब ? नोट करें सही तारीख, पूजा मुहूर्त

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें

Read More at www.abplive.com