
हरियाली तीज पर सुहागिनें पति की लंबी आयु, परिवार की खुशहाली के लिए व्रत रखती है. ये व्रत शिव-पार्वती को समर्पित है. इसके प्रताप से सुहाग की रक्षा, उन्नति, स्त्रियों को अखंड सौभाग्य मिलता है.

इस बार हरियाली तीज पर रवि और शिव योग का संयोग बन रहा है. शिव योग में भोलेनाथ की उपासना का दोगुना फल मिलता है. इन योग के शुभ प्रभाव और ग्रहों की शुभ स्थिति से तुला राशि, मीन, मकर और वृश्चिक राशि की स्त्रियों को लाभ देगी.

हरियाली तीज पर तुला राशि की स्त्रियों के सौभाग्य में वृद्धि होगी. वैवाहिक जीवन में मिठास आएगी. कामकाजी महिलाओं के कार्यस्थल पर काम सराहना होगी. धन के स्तोत्र बढ़ेंगे.

वृश्चिक राशि की स्त्रियां हरियाली तीज पर मां पार्वती का विशेष आशीर्वाद प्राप्त करेंगी. लंबे समय से रुके काम पूरे हो सकते हैं. छात्र पक्ष से खुशखबरी मिलेगी. समाज में सम्मान बढ़ेगा.

मकर राशि की महिलाओं के लिए हरियाली तीज बहुत लकी रहेगी. बिजनेस में तेजी आएगी. अच्छा मुनाफा होगा. वाहन खरीदने की योजना सफल हो सकीत है. कमाई का जरिया बढ़ेगा.

हरियाली तीज मीन राशि वालों के लिए भाग्यशाली रहेगी. अधूरी इच्छाएं पूरी होगी. शिव कृपा से अटका धन वापस मिलेगा. नया बिजनेस शुरू करने की प्लानिंग सफल होगी. आय में बढ़ोत्तरी होगी. पति-पत्नी के बीच रिश्ते अच्छे होंगे.
Published at : 05 Aug 2024 11:05 AM (IST)
Tags :
Hariyali Teej 2024 Sawan 2024
ऐस्ट्रो फोटो गैलरी
ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज
Read More at www.abplive.com