Sawan Vinayak Chaturthi 2024 Date Puja time ganesh ji worship significance

Sawan Vinayak Chaturthi 2024: सावन माह में आने वाली हर तिथि बेहद खास मानी जाती है. सावन में जहां सोमवार शिव जी(Shiv ji) , मंगलवार माता पार्वती (Mangla gauri vrat) को समर्पित है तो वहीं चतुर्थी तिथि गणपति जी (Ganesh ji) की पूजा के लिए खास मानी गई है.

सावन माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी के नाम से जाना जाता है. मान्यता है कि इस दिन गणपति जी की पूजा करने वालों को हर संकट, ग्रह दोष, आर्थिक परेशानियां दूर हो जाती है. आइए जानते हैं इस साल सावन विनायक चतुर्थी 2024 की डेट, मुहूर्त.

सावन विनायक चतुर्थी 2024 डेट (Sawan Vinayak Chaturthi 2024 Date)

सावन विनायक चतुर्थी 8 अगस्त 2024 को है. इस दिन व्रत करने वालों को बप्पा संग शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है. विनायक चतुर्थी के व्रत में चंद्रमा के दर्शन करना वर्जित माना गया है.

सावन विनायक चतुर्थी 2024 मुहूर्त (Sawan Vinayak Chaturthi 2024 Time)

सावन माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 7 अगस्त को रात 10 बजकर 05 मिनट से शुरू हो जाएगी.इसका समापन 8 अगस्त 2024 की प्रात: 12 बजकर 36 मिनट पर होगा.

  • गणेश जी की पूजा – सुबह 11.7 – दोपहर 1.46
  • अवधि – 2 घंटे 40 मिनट
  • चंद्रोदय समय – रात 08.59 (इस दिन चंद्र दर्शन वर्जित है)

सावन विनायक चतुर्थी पर करें ये शुभ काम (Sawan Vinayak Chaturthi Puja vidhi)

सावन विनायक चतुर्थी पर सुबह जल्दी उठकर भगवान गणेशजी की पूजा करें. गणेशजी की प्रतिमा को ताजे फूलों सजाएं और धन प्राप्ति के लिए गणेश स्तोत्र का पाठ करें. चन्द्र दर्शन के बाद पूजा की जाती है एवं व्रत कथा पढ़ी जाती है तथा इसके बाद ही विनायकी चतुर्थी का व्रत पूर्ण होता है.

सावन विनायक चतुर्थी क्यों मनाई जाती है

शास्त्रों के अनुसार जो श्रद्धालु विनायक चतुर्थी का उपवास करते हैं भगवान गणेश उसे ज्ञान, बुद्धि और धैर्य का आशीर्वाद देते हैं, ज्ञान और धैर्य दो ऐसे नैतिक गुण है जिसका महत्व सदियों से मनुष्य को ज्ञात है. जिस मनुष्य के पास यह गुण हैं वह जीवन में काफी उन्नति करता है और मनवान्छित फल प्राप्त करता है. बुद्धि के बल पर न सिर्फ धन बल्कि हर मोड़ पर सफलता मिलती है.

Hariyali Teej 2024 Date: हरियाली तीज 2024 में कब ? डेट, पूजा मुहूर्त, सुहागिनों के खास पर्व का महत्व जानें

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

Read More at www.abplive.com