Shani Dev never like these work know shanivar kya nahi karna chahiye

Shani Dev: शनि देव बेहद अनुशासित और नियमों का पालन करने वाले माने गए हैं. जानें-अनजानें में व्यक्ति कुछ ऐसी गलतियां कर जाता है जो शनि को नाराज कर देती है. अगर शनि खराब हो जाएं तो व्यक्ति को हर तरह से बर्बाद कर देते हैं. पद प्रतिष्ठा छीन लेते हैं. रुपये-पैसों के लिए मोहताज कर देते हैं.

शनि को खुश करना है तो शास्त्रों में बताए नियमों का पालन जरुर करें. अपने रोजमर्रा के जीवन में कौन से ऐसे काम हैं जो शनि को नाराज कर सकते हैं यहां जानें.

शनि को नहीं पसंद ये काम (Shani never like these Work)

  • शनि उन लोगों को कभी माफ नहीं करते जो अपने हित के लिए दूसरों को धोखा देते हैं. उन्हें मानसिक, आर्थिक या शारीरिक तौर पर कष्ट पहुंचाते हैं.
  • कमजोर, अपने से नीचे तबके वाले, मजदूर वर्ग के लोगों को सताने वालों को शनि का प्रकोप झेलना पड़ता है. शनि ऐसे लोगों का पीछा नहीं छोड़ते.
  • पीपल, बरगद, शमीपत्र, बेलपत्र के पेड़ों और जीव जंतु को नुकसान पहुंचाने वालों से शनि रूष्ट हो जाते हैं. व्यक्ति को अशुभ फल की प्राप्ति होती है. धन, नौकरी और व्यापार में हानि होती है.
  • दूसरों का धन हड़पने वालों को शनि देव दंड देने से नहीं चूकते.
  • शनिवार को तामसिक भोजन, मदिरा पान करने वालों पर शनि की कृपा कभी नहीं बरसती, क्योंकि शनि आध्यात्म का पालन करने वालों पर प्रसन्न होते हैं.
  • शनि उन लोगों का सब कुछ छीन लेते हैं जो दूसरों की सदैव बुराई करते रहते हैं और दूसरों को हानि पहुंचाने की योजना बनाते रहते हैं.

शनि देव की पूजा में रखें इन बातों का ध्यान (Shani puja niyam)

  • शनि देव की पूजा पश्चिम दिशा की ओर मुख करके करनी चाहिए.
  • शनि देव की पूजा में कभी भी तांबे के बर्तनों का इस्तेमाल भूलकर भी न करें.
  • शनि देव की पूजा में लोहे के बर्तनों का इस्तेमाल करने से शनि जल्द प्रसन्न होते हैं.
  • शनि देव की पूजा कभी भी उनकी प्रतिमा के सामने खड़े होकर नहीं करनी चाहिए.

Sawan Amavasya 2024: सावन की अमावस्या कब, इस दिन पितरों की शांति के लिए क्या करना चाहिए

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com