Sawan 2024 Remove these things from home in shravan otherwise money loss

Sawan 2024: सावन 19 अगस्त 2024 तक रहेगा. भगवान शिव के प्रिय मास में चारों तरह भक्ति का माहौल रहता है और सकारात्मक ऊर्जा मौजूद रहती है. सावन में भोलेनाथ की कृपा पाने के लिए कोई जलाभिषेक (Jalabhishek) करता है तो कोई रोजान पाठ कर महादेव की भक्ति में लीन रहता है.

वास्तु के अनुसार शिव जी को प्रसन्न करने के लिए कुछ खास चीजों का जरुर ध्यान रखना चाहिए. वास्तु (Vatsu tips) के मुताबिक कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें सावन के महीने में घर में नहीं रखना चाहिए. साथ ही वास्तु के नियम का पालन करें.

सावन में वास्तु के इन नियमों को अनदेखा न करें

खंडित मूर्ति – सावन में खंडित मूर्ति घर पर नहीं रखना चाहिए. मान्यता है इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है. इन्हें नदी या तालाब में प्रवाहित कर दें या फिर किसी मंदिर या पीपल के पेड़ के नीचे रख सकते हैं.

न रखें ये चीज – सावन में शिव पूजा का फल तभी मिलता है जब व्यक्ति तन-मन दोनों से स्वच्छ हो. ऐसे में सावन में घर में मास, अंडा, प्याज और लहसुन न रखें. इनके घर में होने से पूजा पाठ का फल नहीं मिलता है. धन हानि होती है.

इस तरह सोएं – सावन चातुर्मास का पहला महीना है. ऐसे में सावन में बिस्तर का त्याग कर जमीन पर सोना चाहिए. साथ ही ब्रह्मचर्य का पालन करें. सावन में व्रत रखने वालों को शारीरिक संबंध नहीं बनाना चाहिए. कहते हैं कि इंद्रियों पर काबू पाने के बाद ही ईश्वर की पूजा सफल मानी जाती है.

लगाएं ये पौधा – वास्तु और शास्त्रों में तुलसी को बेहद शुभ और पवित्र माना गया है. सावन के महीने में घर में तुलसी का पौधा जरुर लगाएं. घर के उत्तर व पूर्व दिशा की ओर तुलसी का पौधा लगाने और हर रोज पूजा करने से सौभाग्य में वृद्धि होती है साथ ही ध्यान रखें कि शिव पूजा में तुलसी का प्रयोग ना करें.

Hariyali Teej 2024 Date: हरियाली तीज 2024 में कब ? डेट, पूजा मुहूर्त, सुहागिनों के खास पर्व का महत्व जानें

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

Read More at www.abplive.com