
सावन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी का पर्व मनाया जाता है. साल 2024 में नाग पंचमी 9 अगस्त, शुक्रवार के दिन पड़ रही है. इस दिन नाग देवता की पूजा-अर्चना की जाती है.

नाग पंचमी सावन माह में एक महत्वपूर्ण दिन माना गया है. इस दिन सर्प और नागों की पूजा की जाती है. साथ ही कालसर्प दोष से मुक्ति के लिए विभिन्न उपाय भी किए जाते हैं.

साल में नाग पंचमी का दिन कालसर्प दोष की पूजा के लिए उत्तम माना जाता है. इस दिन कालसर्प दोष निवारण के लिए पूजा करने से विशेष लाभ होते हैं.

अगर किसी जातक की कुंडली में कालसर्प दोष चल रहा है तो नागपंचमी के दिन चांदी के नाग-नागिन का जोड़ा लें, उसकी पूजा-अर्चना कर उसे बहती नदी में प्रवाहित कर दें. ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से कालसर्प दोष का प्रभाव कम होता है.

कालसर्प दोष से मुक्ति पाने के लिए नागपंचमी के दिन किसी भी शिवमंदिर में जाकर सेवा करें, उस दिन मंदिर की साफ-सफाई करें, ऐसा करने से कालसर्प दोष से छुटकारा मिलता है.
Published at : 01 Aug 2024 11:22 AM (IST)
ऐस्ट्रो फोटो गैलरी
ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज
Read More at www.abplive.com