August Vrat Tyohar 2024 List in hindi Raksha bandhan janmashtami hariyali teej date

August Vrat Tyohar 2024: अगस्त अंग्रेजी कैलेंडर का 8वां महीना होता है. अगस्त महीने में कई महत्वपूर्ण व्रत त्योहार आते हैं. अगस्त में पूरा सावन रहेगा. सावन का पूरा महीना भगवान शिव को समर्पित है.

अगस्त में हरियाली तीज (Hariyali teej), रक्षाबंधन (Raksha bandhan), जन्माष्टमी (Janmashtami), हरियाली अमावस्या (Hariyali amavasya), नाग पंचमी(Nag panchami), सावन अमावस्या (Sawan amavasya), दही हांडी (Dahi handi), अजा एकादशी (Aja ekadashi)का व्रत आदि किया जाएगा. आइए जानें अगस्त 2024 में कौन से व्रत-त्योहार आएंगे.

अगस्त 2024 व्रत-त्योहार (August 2024 Festival)

1 अगस्त 2024 (गुरुवार) – गुरु प्रदोष व्रत (कृष्ण)

गुरु प्रदोष व्रत के प्रभाव से व्यक्ति को सौभाग्य, सफलता मिलती है. साथ ही व्यक्ति को शत्रु बाधा से मुक्ति मिलती है. सावन में प्रदोष व्रत करने से शिव जी प्रसन्न होते हैं.

2 अगस्त 2024 (शुक्रवार) – सावन शिवरात्रि

सावन शिवरात्रि इस माह का सबसे अहम है. सावन शिवरात्रि पर कांवड़ का जल अर्पित किया जाता है. सावन शिवरात्रि पर जलाभिषेक करने से मोक्ष मिलता है.

4 अगस्त 2024 (रविवार) – श्रावण अमावस्या, हरियाली अमावस्या

हरियाली अमावस्या पर पितर की पूजा, स्नान-दान करने के अलावा तुलसी, पीपल, आंवला, वट, बेलपत्र का पेड़ लगाने से कभी न खत्म होने वाला पुण्य मिलता है.

5 अगस्त 2024 (सोमवार) – तीसरा सावन सोमवार

6 अगस्त 2024 (मंगलवार) – मंगला गौरी व्रत

7 अगस्त 2024 (बुधवार) – हरियाली तीज

सुहागिनें पति की लंबी आयु के लिए हरियाली तीज का व्रत करती है. मान्यता है कि इस व्रत के प्रताब से जीवन में हरियाली छा जाती है. व्यक्ति सुख-समृद्धि पाता है.

8 अगस्त 2024 (गुरुवार) – विनायक चतुर्थी

9 अगस्त 2024 (शुक्रवार) – नाग पंचमी

इस दिन नाग की पूजा और सेवा करने से पापों का नाश होता है, मनोकामना पूरी होती है और साथ ही कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है.

10 अगस्त 2024 (शनिवार) – कल्कि जयंती

11 अगस्त 2024 (रविवार) – तुलसीदास जयंती

12 अगस्त 2024 (सोमवार) – चौथा सावन सोमवार

13 अगस्त 2024 (मंगलवार) – मंगला गौरी व्रत

16 अगस्त 2024 (शुक्रवार) – श्रावण पुत्रदा एकादशी, सिंह संक्रांति, वरलक्ष्मी व्रत

सावन माह में पुत्रदा एकादशी व्रत संतान प्राप्ति के लिए किया जाता है. इसी दिन सूर्य सिंह राशि में प्रवेश करेंगे साथ ही मां लक्ष्मी का सबसे अहम व्रत वरलक्ष्मी व्रत भी किया जाएगा.मान्यता है कि मां वरलक्ष्मी का व्रत रखने से अष्टलक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है

17 अगस्त 2024 (शनिवार) – शनि प्रदोष व्रत (शुक्ल)

19 अगस्त 2024 (सोमवार) – रक्षा बंधन, श्रावण पूर्णिमा व्रत, हयग्रीव जयंती, पांचवा सावन सोमवार, पंचक शुरू

रक्षाबंधन पर इस बार भद्रा का साया भी रहेगा. सावन पूर्णिमा पर मां लक्ष्मी की पूजा करने से धन, समृद्धि आती है. इस दिन से पंचक भी शुरू हो रहे हैं.

20 अगस्त 2024 (मंगलवार) – भाद्रपद माह शुरू

भाद्रपद चातुर्मास का दूसरा महीना है. भादो के महीने में लड्डू गोपाल का पूजन किया जाए तो घर में सुख-समृद्धि और संतान सुख की प्राप्ति होती है.

22 अगस्त 2024 (गुरुवार) – संकष्टी चतुर्थी, कजरी तीज, बहुला चौथ

कजरी तीज का व्रत मां पार्वती और भगवान शंकर की पूजा करने से कुवांरी कन्याओं को अच्छा वर मिलता है और सुहागिनों के पति की उम्र लंबी होती है.

24 अगस्त 2024 (शनिवार) – बलराम जयंती

25 अगस्त 2024 (रविवार) – शीतला सातम

26 अगस्त 2024 (सोमवार) – जन्माष्टमी

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का व्रत करता है, वह सौ जन्मों के पापों से मुक्त हो जाता है. यह भोग और मोक्ष प्रदान करनेवाला हैं.

27 अगस्त 2024 (मंगलवार) – दही हांडी

29 अगस्त 2024 (गुरुवार) – अजा एकादशी

31 अगस्त  2024 (शनिवार) – प्रदोष व्रत (कृष्ण), पर्यूषण पर्व शुरू

Chakravyuh: महाभारत में चक्रव्यूह का ज्ञान किस-किस को था ?

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

Read More at www.abplive.com