Monthly Horoscope in hindi August 2024 Shani Dev magic on Mesh Kanya and Taurus zodiac signs

Monthly Horoscope in Hindi: शनि देव (Shani Dev) अगस्त के महीने में कुछ राशि वालों के लिए अच्छी खबर लेकर आ रहे हैं. शनि महाराज शुभ योग बनाकर इन राशियों के लिए तरक्की के रास्ते खोलने जा रहे हैं.

अगस्त महीने की लकी राशियां (Lucky zodiac signs August 2024) कौन-कौन सी हैं, जानते हैं (Masik Rashifal August 2024)- 

मेष राशि, मासिक राशिफल (Mesh Masik Rashifal)

मासिक राशिफल (Monthly Horoscope) यानि पूरे माह का भविष्यफल आपके लिए जॉब (Job), करियर (Career) की दृष्टि से अच्छा होने जा रहा है. शनि (Shani Dev) का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग बन रहा है. जो बिजनेस (Business) करने वालों को उनकी मेहनत का फल दिला सकता है. 

धन लाभ के लिए ये योग भलेही इतना कारगर साबित न हो लेकिन मार्केट (Market) में आपकी साख को अवश्य बढ़ायेगा. 

जॉब करने वालों के लिए शनि अगस्त के महीने में काम बढ़ाने जा रहे हैं. वर्कलोड बढ़ने से आपकी लाइफस्टाइल (Lifestyle) में बदलाव आ सकता है. परिवार के लिए कम समय निकाल पाने के कारण आप मन से अशांत रह सकते हैं.

15 अगस्त के बाद से चीजें कंट्रोल में आ सकती हैं, आगे बढ़ने के नए अवसर आपके पास आ सकते हैं. विद्यार्थियों को भ्रम की स्थिति से बचना होगा.

वृषभ राशि, मासिक राशिफल (Vrishbha Masik Rashifal)

अगस्त का महीना करियर (Career) की लिहाज से वृषभ राशि वालों के लिए अच्छा होने जा रहा है. दशम भाव में शनि देव (Shani) शश योग बनाकर नौकरी में अच्छे परिणाम देने जा रहे हैं. परिवार में आपका सम्मान बढ़ेगा. यदि राजनीति के क्षेत्र में हैं तो जनता पर आपकी पकड़ बढ़ेगी.

ऑफिस (Office) में आपके कार्य की तारीफ होगी. सहकर्मियों के साथ पार्टी कर सकते हैं. टारगेट अचीव करने में दिक्कत नहीं आएगी, लेकिन आलस से दूर रहें. अति आत्मविश्वास से भी बचने की जरुरत है. दूसरों की निंदा से दूर रहने की कोशिश करें.

15 अगस्त2024  तक सूर्य (Sun) का दशम भाव से षडाष्टक योग बन रहा है, जो शुभ नहीं है. इस कारण नौकरीपेशा लोगों को आपको कार्यक्षेत्र में मेहनत करने के बाद भी विरोधियों का सामना करना पड़ सकता है. 16 अगस्त से जॉब में प्रमोशन या अच्छे अवसर की स्थिति भी बन रही है.

कन्या राशि, मासिक राशिफल (Kanya Masik Rashifal)

कन्या राशि (Virgo) वालों के लिए अगस्त का महीना कुछ मामलों में बहुत ही शुभ होने जा रहा है. शनि (Shani Dev) छठे भाव में स्वगृही होकर गोचर कर रहे हैं, जिससे आत्मविश्वास में कोई कमी नहीं रहेगी.

हर किसी को प्रभावित करने में सफल रहेंगे. जिन लोगों को इस महीने किसी इंटरव्यू (Interview) में शामिल होना है, उसके लिए शनि देव (Saturn) अच्छे फल लेकर आ रहे हैं.
  
16 अगस्त2024 से सूर्य की सातवीं दृष्टि छठे भाव पर होन से सरकारी नौकरी (Government Job) करने वालों को कुछ मुश्किलें उठानी पड़ सकती है.

ट्रांसफर चाहते हैं तो निर्णय गलत होने की चांस भी बन सकते हैं. लेकिन 26 अगस्त 2024 से मंगल की छठे भाव से नवम-पंचम राजयोग बनने से ऑफिस में आपकी परफॉर्मेंस सभी को चौंका सकती है.

यह भी पढ़ें- Shani Dev: कुंडली में ये खतरनाक ग्रह अशुभ होने पर बिकवा देते हैं गाड़ी-घोड़ा

Read More at www.abplive.com