दोस्ती एक ऐसा खास रिश्ता है, जो कई दिलों को आपस में जोड़ता है. हर साल की तरह इस साल भी अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट किया जा रहा है. इस दिन को और ज्यादा खास बनाने के लिए और अपनी दोस्ती में चार चांद लगाने के लिए आप अपने दोस्त को कई तरह से विश कर सकते हैं.
ऐसे बनाएं फ्रेंडशिप डे को खास
इस दिन को खास बनाने के लिए आप अपने दोस्तों को कुछ संदेश भेज कर फ्रेंडशिप डे विश कर सकते हैं. आइए जानते हैं उन मैसेज के बारे में.
दोस्तों को भेजें ये मैसेज
तेरी मेरी दोस्ती, तेरा मेरा प्यार
बाकी सब है झूठा संसार
न दूर जाना तुम, न दूर हम जाएंगे
अपने-अपने हिस्से की दोस्ती हम निभाएंगे
गलतियां मत गिन दोस्ती में कि किसने क्या गुनाह किया
दोस्ती तो एक नशा है, जो तूने भी किया और मैंने भी किया
दोस्त तो दिल की वफा होते हैं
टूट जाता है दिल, जब वो जुदा होते हैं
दुश्मन जमाना क्या बिगाड़ लेगा हमारा
सलामत रहेगा हमेशा दोस्ताना हमारा
तुम्हारे लिए तो खजाना क्या जमाना छोड़ देंगे हम
जो तोड़ी दोस्ती तो तुम्हारे हाथ-पैर तोड़ देंगे हम
अमूल का मक्खन
मेरा दोस्त ढक्कन
यह भी पढ़ें: Cockroach Solution: आप भी घर में कॉकरोच से परेशान हैं, तो उन्हें भगाने के लिए इन टिप्स को जरूर अपनाएं
Read More at www.abplive.com