home tips get rid of cockroaches at home naturally cockroach ko marne ka tarika remedies

घर में कॉकरोच होना बेहद परेशानी वाली बात है. इससे अधिकतर लोग परेशान रहते हैं. घर में ज्यादा कॉकरोच होने की वजह से बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. कॉकरोच की वजह से पूरे घर में गंदगी फैलने लगती है.

कॉकरोच से पाएं छुटकारा

आपके घर में भी लगातार कॉकरोच का खतरा बढ़ता जा रहा है और अब आप इससे छुटकारा पाना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताएंगे, जिसकी मदद से आप कॉकरोच से छुटकारा पा सकते हैं.

लौंग और नींबू का इस्तेमाल

लौंग और नींबू की तेज गंध कॉकरोच को पसंद नहीं होती है. आप लौंग और नींबू के टुकड़े को घर के कोनों में रख सकते हैं. इससे कॉकरोच आपके घर में नहीं आएंगे. यही नहीं आप जिस जगह से कॉकरोच ज्यादा आते हैं, वहां पर बे पत्ती रख सकते हैं. इसकी तेज गंध की वजह से कॉकरोच घर से बाहर निकल जाते हैं. इसलिए आप इन पत्ती का इस्तेमाल कर कॉकरोच से छुटकारा पा सकते हैं.

नमक का करें इस्तेमाल

कॉकरोच को भगाने के लिए आप नमक का इस्तेमाल कर सकते हैं. नमक कॉकरोच के शरीर से पानी को सोख लेता है और उसे मार देता है. इसलिए आप जिस जगह से ज्यादा कॉकरोच निकलते हैं, उस जगह पर नमक बिखेर सकते हैं.  

बाजार से खरीदें कीटनाशक

इन सभी घरेलू उपाय के अलावा आप बाजार से कीटनाशक खरीद कर ला सकते हैं. इसका इस्तेमाल करने से पहले आपको इस पर लिखे सभी निर्देशों को पढ़ना चाहिए. अगर आप ज्यादा परेशानियों का सामना कर रहे हैं, तो पेशेवर कीटनाशक नियंत्रक की मदद जरूर लें.

इन चीजों का रखें ध्यान

इसके अलावा अगर आप कॉकरोच से बचना चाहते हैं, तो अपने घर को अच्छे तरीके से साफ रखें, रोजाना बर्तन धोए, फर्श को रोजाना साफ करें और कूड़ेदान को रोज खाली जरूर करें. आपके घर में जहां पर भी दरारें हैं. उन छेड़ो को भर दें पानी की टंकियां को हमेशा साफ रखें. इन सभी चीजों को ध्यान में रखकर आप आसानी से कॉकरोच से छुटकारा पा सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Floor Cleaning Tips: कई बार पोछा लगाने पर भी नहीं साफ हो रहे दाग, तो अपनाएं ये टिप्स- हीरे जैसी चमकेगी टाइल्स

Read More at www.abplive.com