काला जादू वो नकारात्मक ऊर्जा है जो व्यक्ति के मन-मस्तिष्क पर इतना गहरा असर करती है कि व्यक्ति सही-बुरे की समझ भूल जाता है और अनैतिक कार्य करने लगता है.
तंत्र शास्त्र के अनुसार अगर किसी व्यक्ति के जीवन में निरंतर धनहानि, मानसिक तनाव, भय, या फिर अवसाद बना रहता है, तो यह नकारात्मक ऊर्जा के होने का संकेत माना गया है.
तंत्र शास्त्र के अनुसार काला जादू करने वाले लोग एक विशेष प्रक्रिया का उपयोग करते हैं इस दौरान वो आटे या कपड़े का पुतला बनाकर उसमें कई तरह की अजीब सामग्री के जरिए जान डालते हैं और फिर अपनी इच्छाओं को पूरा करते हैं.
अगर आपको लगता है कि घर में नकारात्मक ऊर्जा मौजूद है तो पीली सरसों, गुग्गल, लोबान, गाय का घी मिलाकर इसकी धूप बना लें. सूर्यास्त के समय यह धूप को उपले पर रखकर जलाएं.
शास्त्रों के अनुसार जो लोग रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं उनके घर में नकारात्मक ऊर्जा कभी प्रवेश नहीं करती.
हिदू धर्म के अनुसार शिव जी की पूजा उपासना करने वालों पर कभी बुरी शक्तियों का असर नहीं होता है.
Published at : 26 Jul 2024 01:55 PM (IST)
Tags :
Black Magic Kala Jadu
ऐस्ट्रो फोटो गैलरी
ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज
Read More at www.abplive.com