Sawan Pradosh Vrat 2024: सावन माह को प्रेम, हरियाली और बरसात का प्रतीक माना जाता है. सावन में किए गए धार्मिक कार्य कभी न खत्म होने वाला पुण्य देते हैं. सावन में भोलेनाथ (Bholenath) को खुश करना है तो प्रदोष व्रत जरुर करें.
सावन प्रदोष व्रत पर शिव जी (Shiv ji) की आराधना करने से व्यक्ति को महत्वपूर्ण कार्यों में सफलता मिल सकती है, मोक्ष की प्राप्ति होती है. जानें सावन में प्रदोष व्रत कब-कब है ? जानें डेट, पूजा मुहूर्त.
सावन में प्रदोष व्रत कब-कब (Sawan Pradosh Vrat 2024 List)
सावन का पहला प्रदोष व्रत – सावन माह का पहला प्रदोष व्रत 1 अगस्त 2024 को रखा जाएगा. ये गुरु प्रदोष व्रत (Guru pradosh vrat) होगा. गुरु प्रदोष व्रत शत्रु और खतरों के विनाश के लिए किया जाता है. मान्यता है कि इस व्रत के प्रभाव से वैवाहिक जीवन में भी सुख मिलता है.
सावन का दूसरा प्रदोष व्रत – सावन का दूसरा प्रदोष व्रत 17 अगस्त 2024 को रखा जाएगा. ये शनि प्रदोष व्रत (Shani pradosh vrat) होगा. संतान प्राप्ति के लिए शनि प्रदोष व्रत बहुत खास माना जाता है. नौकरी में प्रदोन्नति के लिए इस दिन शिव-शनि दोनों की पूजा करनी चाहिए.
सावन में प्रदोष व्रत का महत्व (Sawan Pradosh Vrat Significance)
सावन में प्रदोष व्रत रखने से चंद्रमा जनित दोष दूर होता है. मान्यता है कि इससे शुक्र, शनि (Shani), बुध भी सुधरता है. सावन में इस व्रत को रखने अपना ही महत्व है. सावन प्रदोष व्रत पर शिव जी की अगर पूरे मन से आराधना की जाए तो व्यक्ति को महत्वपूर्ण कार्यों में लगातर सफलता मिलती है. साथ ही कुछ विशेष मंत्रों का जाप करना भी शुभफलदायक होता है.
सावन प्रदोष व्रत उपाय
अगर आप आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं, तो ऐसे में प्रदोष व्रत के दिन शिवलिंग पर गुड़ अर्पित करें. मान्यता है कि ऐसा करने से साधक को भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है. साथ ही मनचाही मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
Kalashtami 2024: सावन कालाष्टमी कब ? बन रहे मंगलकारी 3 अद्भुत संयोग, दरिद्रता से मुक्ति के लिए करें ये उपाय
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com