
चूहों का घर पर होना एक आम समस्या है, जिससे अधिकतर लोग परेशान रहते हैं. अगर आप चूहों को घर से भगाना चाहते हैं, तो ये घरेलू नुस्खे आजमाएं.

चूहों को घर से भगाने के लिए जहां पर चूहे ज्यादा आते हैं, वहां प्याज काट कर रख दें, क्योंकि चूहों को प्याज की गंध पसंद नहीं होती है.

लौंग और इलायची की तेज गंध चूहों को भगाने में मदद करती है. इसलिए जहां पर ज्यादा चूहे आते हैं, वहां इलायची और लौंग के टुकड़े रख दें.

जिस जगह से चूहे घर में आते हैं, उन सभी जगह पर आप पुदीने के तेल का छिड़काव कर दें. क्योंकि चूहों को पुदीने की तेज गंध पसंद नहीं होती है.

इसके अलावा आप मिर्च और लहसुन का घोल भी उस जगह पर लगा सकते हैं, जहां पर चूहे ज्यादा जाते हैं. इसकी तेज गंध की वजह से चूहा घर में नहीं आएगा.

अमोनिया की तेज गंध से भी चूहा दूर भागता है. इसलिए एक कटोरे में अमोनिया डालकर, इसे ऐसी जगह रखें जहां पर चूहे ज्यादा जाते हैं.
Published at : 25 Jul 2024 05:41 PM (IST)
Home Tips फोटो गैलरी
Home Tips वेब स्टोरीज
Read More at www.abplive.com