Aaj Ka Panchang 25 July 2024 Today Muhurat yoga Rahu Kaal time Grah Nakshatra

Today Panchang, Aaj Ka Panchang 2024: आज आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि (Panchang) और गुरुवार है. गुरुवार के दिन श्रीहरि को हल्दी की गांठ अर्पित करें, मान्यता है कि जीवन में सौभाग्य में वृद्धि होती है. वैवाहिक सुख प्राप्त होता है.

गुरुवार (Guruwar) में गुड़, दाल, केला दान करें. कहते हैं इससे संतान सुख में आ रही समस्या समाप्त होती है. गुरुवार के दिन पूजा के समय भगवान विष्णु (Vishnu ji) को एकाक्षी नारियल (Ekakshi nariyal) अर्पित करें. पूजा समापन के बाद नारियल को पीले रंग के वस्त्र में बांधकर घर के मुख्य द्वार पर बांध दें.

अगर आप धन की समस्या को दूर करना चाहते हैं, तो गुरुवार के दिन स्नान-ध्यान के बाद विधि-विधान से भगवान विष्णु एवं मां लक्ष्मी (Laxmi ji) की पूजा करें. आइए जानते हैं आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त (25 July Shubh muhurat), राहुकाल, शुभ योग, ग्रह परिवर्तन, व्रत-त्योहार, तिथि आज का पंचांग (Panchang in Hindi).

25 जुलाई 2024 का पंचांग (25 July 2024 Panchang)

<tr style=










तिथि पंचमी (21 जुलाई 2024, दोपहर 03.46 – 22 जुलाई 2024, दोपहर 01.11)
पक्ष कृष्ण
वार सोमवार
नक्षत्र उत्तराषाढ़ा
योग शोभन, अतिखण्ड
राहुकाल दोपहर 02.10 – दोपहर 03.52
सूर्योदय शाम 05.39 – रात 07.16

Read More at www.abplive.com