ealth tips wearing tie daily can cause harm to brain and eyes know side effects

Neck Tie Side Effects : सूट-बूट, टाई पहन जेंटलमैन बन आजकल लोग ऑफिस जाया करते हैं. बच्चों को भी टाई पहनाकर स्कूल भेजा जाता है. कई लोगों की आलमारी में तो टाई का अच्छा-खासा कलेक्शन भी है. उन्हें अलग-अलग दिन और कलर के हिसाब से टाई पहनना पसंद है.

अगर आप भी टाई पहनने के शौकीन हैं तो बता दें कि यह सेहत पर बुरा असर डाल सकता है. हाल की एक स्टडी में बताया गया है कि लंबे  समय तक टाई (Neck Tie) पहनना खतरनाक हो सकता है. इससे दिमाग तक कम खून पहुंचता है और कई अन्य तरह की दिक्कतें हो सकती हैं. 

टाई पहनना है हानिकारक
जर्मनी की कील यूनिवर्सिटी (Kiel University) में डॉक्टरों ने टाई पहनने के फायदे और नुकसान पर एक शोध किया. इसमें 30 पुरुषों को शामिल किया गया. जिनमें 15 रोज टाई पहनते हैं, जबकि 15 टाई नहीं पहनते थे. जिसके बाद जो खुलासा हुआ वो काफी चौंकाने वाला है.

दिमाग तक कम पहुंचता है खून
सभी 30 पुरुषों के दिमाग को रोजाना MRI से स्कैन किया गया. ताकि उनके ब्रेन में ब्लड सर्कुलेशन का पता लगाया जा सके. शोधकर्ताओं ने पाया कि टाई पहनने वालों के दिमाग में बाकी लोगों की तुलना में 7.5% तक ब्लड सप्लाई कम हुई. बता दें कि, दिमाग तक खून की सप्लाई सही न होना बेहद खतरनाक हो सकता है. इसकी वजह से कैरोटिड धमनियों संकुचित हो सकती है, जिससे दिल को गंभीर नुकसान हो सकता है.

टाई से आंखों को भी नुकसान
इस रिसर्च में पाया गया कि लगातार टाई पहनने से आंखों की सेहत भी बिगड़ने लगती है. इससे आंखों से जुड़ी मोतियाबिंद और ग्लूकोमा बीमारी का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है. ऐसे में सावधानीपूर्वक टाई पहननी चाहिए. अगर आपको टाई पहनना ही पड़ रहा है तो उसे ज्यादा टाइट करके न पहनें और कोशिश करें कि कुछ-कुछ समय पर निकाल दें, वरना सेहत को गंभीर नुकसान हो सकता है.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Myths Vs Facts: क्या एक बार कैंसर होने के बाद अस्पताल में ही गुजर जाती है जिंदगी? जानें सच

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Read More at www.abplive.com