childhood cancer myths facts pediatric causes symptoms in hindi

Cancer Myths and Facts : कैंसर बेहद खतरनाक बीमारी है. बड़ों के साथ ही बच्चे भी इसका शिकार बन जाते हैं. पेडियेट्रिक कैंसर यानी बच्चों में होने वाले कैंसर से ठीक होने की संभावना करीब 80% है लेकिन आज भी इसे लेकर जागरुकता की कमी है. वैसे तो बच्चों में कैंसर (Childhood Cancer) होना काफी असामान्य है और ज्यादातर मामलों में इसका असली कारण पता नहीं है, इसलिए ज्यादा सावधान रहने की जरुरत है. ऐसे में आइए जानते हैं बचपन में होने वाले कैंसर के जुड़े कुछ मिथ और उनके फैक्ट्स…

Myth 1 : बड़ों की तरह की बच्चों में भी होता है कैंसर
Fact  : बच्चों में होने वाला कैंसर बड़ों से काफी अलग होता है. बड़ों में होने वाला सबसे कॉमन  ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, ओरल कैंसर या लंग्स कैंसर है. बच्चों में ल्यूकेमिया, ब्रेन और रीढ़ की हड्डी के ट्यूमर, न्यूरोब्लास्टोमा, विल्म्स ट्यूमर, लिम्फोमा और रेटिनोब्लास्टोमा कॉमन होते हैं. बचपन में होने वाले कैंसर का इलाज होने की संभावना ज्यादा होती है.

Myth 2 : बच्चों में ब्लड कैंसर का इलाज नहीं हो सकता है
Fact  : बच्चों में ब्लड कैंसर बड़ों में होने वाले ब्लड कैंसर से काफी अलग होता है. एक्यूट लिम्फोब्लास्टिक ल्यूकेमिया (ALL) बच्चों में होने वाला सबसे कॉमन ब्लड कैंसर है और मॉर्डन इलाज के साथ सभी बच्चों में इसके ठीक होने का रेट 80% से ज्यादा हो सकता है.

Myth 3 : बचपन में होने वाला कैंसर जेनेटिक होता है
Fact  : कैंसर DNA में बदलाव के कारण होता है लेकिन 90% से ज्यादा बच्चों में होने वाला कैंसर जेनेटिक नहीं होता है, इसलिए यह ट्रांसमिट नहीं होता है.

Myth 4 : बचपन में कैंसर का आसानी से पता लगा सकते हैं
Fact  : बचपन में होने वाले कैंसर के लक्षण नॉर्मल बीमारियों की तरह ही होते हैं, इसलिए इनका पता लगा पाना काफी मुश्किल है. इसमें सबसे लंबे समय तक बिना किसी कारण बुखार होना है. इसके अलावा बिना कारण पीलापन और कमजोरी, आसानी से चोट लगना या खून बहना, शरीर के किसी हिस्से में असामान्य गांठ या सूजन या फिर दर्द, अक्सर उल्टी के साथ सिरदर्द और आंखों में अचानक बदलाव आना.

Myth 5 : बचपन में कैंसर होना काफी आम है
Fact  : बच्चों में कैंसर होना काफी दुर्लत्र होता है. सभी तरह के कैंसर में इसका हिस्सा सिर्फ 3 प्रतिशत ही है.

Myth 6 : बच्चों में होने वाला कैंसर संक्रामक होता है
Fact  : बच्चों में होने वाला कैंसर संक्रामक नहीं है. यह एक बच्चे से दूसरे बच्चे में नहीं फैल सकता है. बचपन में जिन बच्चों को कैंसर होता है, उन्हें मास्क इसलिए पहनाया जाता है, ताकि बाकी इंफेक्शन से वे बच सकें,  क्योंकि उनकी इम्यूनिटी कमजोर होती है.

Myth 7 : कैंसर पीड़ित बच्चे नॉर्मल जिंदगी नहीं जी पाते हैं
Fact  : कैंसर पीड़ित बच्चे इलाज के बाद अपने दोस्तों की तरह ही नॉर्मल जिंदगी जी सकते हैं. हालांकि, उन्हें हेल्दी और कैंसर से बचाने के लिए कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए. 

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Myths Vs Facts: मिट्टी लगाने से ठीक हो जाती है चोट? ऐसा करने वालों के लिए बड़े काम की है ये खबर

 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Read More at www.abplive.com