Happy Sawan Somwar 2024 Wishes: हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार सावन के महीने में भोलेनाथ (Bholenath) पृथ्वी पर निवास करते हैं. यही वजह है कि सावन का पूरा महीना शिव जी को प्रसन्न करने के लिए बहुत शुभफलदायी माना गया है. सावन सोमवार का व्रत रखने और भगवान शिव की पूजा करने से पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है. ऐसा कहा जाता है कि सावन सोमवार में व्रत और पूजा-अर्चना करने से मनचाहे वर की भी प्राप्ति होती है.
सावन में की गई पूजा-पाठ, मंत्र जाप करने वालों की सभी मनोकामनाएं जल्द पूर्ण हो जाती है. इस साल सावन 22 जुलाई 2024 से शुरू हो रहा है. सावन सोमवार का व्रत रखने और भगवान शिव की पूजा करने से पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है. ऐसा कहा जाता है कि सावन सोमवार में व्रत और पूजा-अर्चना करने से मनचाहे वर की भी प्राप्ति होती है.
सावन के पहले दिन ही सोमवार का संयोग बन रहा है. सावन के पावन माह की शुरुआत पर अपनों को शिव (Shiv ji) भक्ति से जुड़े खास संदेश भेजकर सावन सोमवार की शुभकामनाएं दें.
सारे दुख सारे कष्ट सारे रोग भाग जाते हैं
जब सावन में बाबा भोलेनाथ जाग जाते हैं
सावन सोमवार की शुभकामनाएं
बिगड़ा नसीब भी संवर जाता है
बंद किस्मत का ताला खुल जाता है
अंधेरों में भी खुला दरवाजा नजर आता है
जो सर महादेव के चरणों में झुक जाता है
शिव सृजन भी हैं, शिव संहार भी हैं
शिव आकार भी हैं, शिव निराकार भी हैं
शिव रूप भी हैं, शिव विचार भी हैं
शिव अदृश्य भी हैं, शिव साकार भी हैं
शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,
आपको जीवन में वो सब मिले
जो कभी किसी ने नहीं है पाया
कण-कण में शिव हैं, हर जगह में शिव हैं
वर्तमान भी शिव हैं और भविष्य काल भी शिव हैं
सावन की शुभकामनाएं
अद्भुत भोले तेरी माया
अमरनाथ में डेरा जमाया
नीलकंठ में तेरा साया
तू ही मेरे दिल में समाया
सावन की शुभकामनाएं
Sawan 2024: पहला सावन सोमवार कल, इन 3 चीजों से जरुर करें शिव पूजा, दूर होंगे कष्ट
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com