Stock Tips: रेड जोन से ग्रीन जोन में, HUDCO और NBCC के शेयरों में 10% का उछाल, अब आगे ये है रुझान

Stock Tips: हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (HUDCO) और NBCC (India) के शेयर आज इंट्रा-डे में 10 फीसदी तक उछल गए। हैवी वॉल्यूम और टेक्निकल बुलिशनेस के चलते इसके शेयरों में शानदार तेजी आई। एनालिस्ट्स के मुताबिक निचले स्तर से इसने शानदार वापसी की। इंट्रा-डे में ये रेड जोन में चले गए थे। एनबीसीसी (इंडिया) की बात करें तो इंट्रा-डे में यह 6.77 फीसदी उछलकर 137.20 रुपये तक पहुंच गया था। इंट्रा-डे में यह 1.36 फीसदी टूटकर 126.75 रुपये तक आ गया था। आज BSE पर यह 5.72 फीसदी की बढ़त के साथ 135.85 रुपये पर बंद हुआ है।

अब हुडको की बात करें तो इंट्रा-डे में यह 10 फीसदी उछलकर 228.45 रुपये की ऊंचाई तक पहुंच गया था और दिन के आखिरी में थोड़ा नरम होकर 7.76 फीसदी की बढ़त के साथ 223.70 रुपये पर बंद हुआ। इंट्रा-डे में यह 1.88 फीसदी की गिरावट के साथ 203.70 रुपये के भाव तक टूट गया था।

HUDCO में आगे क्या है रुझान

टिप्सटूट्रेड्स के एआर रामचंद्रन के मुताबिक तकनीकी रूप से 207 रुपये के सपोर्ट लेवल पर हुडको डेली चार्ट पर काफी बुलिश दिख रहा है। अगर यह 230 रुपये के रेजिस्टेंस लेवल के ऊपर बंद होता है तो यह नियर टर्म में 266 रुपये के लेवल तक पहुंच सकता है। हुडको के शेयरों की एक साल में चाल की बात करें तो पिछले साल 15 मई 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 53.15 रुपये पर था। इसके बाद महज 11 महीने में ही यह 357 फीसदी उछलकर 29 अप्रैल 2024 को 242.70 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था।

NBCC से मुनाफे के लिए कैसे बनाएं स्ट्रैटेजी

मनीकंट्रोल से बातचीत में रामचंद्रन ने कहा कि एनबीसीसी के शेयर भी डेली चार्ट पर बुलिश दिख रहे हैं। इसे 126.7 रुपये के लेवल पर सपोर्ट मिल रहा है। रामचंद्रन के मुताबिक 143.4 रुपये के रेजिस्टेंस लेवल के ऊपर डेली क्लोज पर यह 171 रुपये के टारगेट लेवल तक पहुंच सकता है। पिछले एक साल में एनबीसीसी के शेयर मल्टीबैगर साबित हुए हैं। पिछले साल 28 जून 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 38.10 रुपये पर था और इसके बाद 8 महीने में ही यह 363 फीसदी से अधिक उछलकर 5 फरवरी 2024 को 176.50 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया।

Go Digit General Insurance IPO पहले इरडा ने दिया तगड़ा शॉक, इस कारण ठोक दिया 1 करोड़ रुपये की पेनाल्टी

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com