Discover Affordable Travel Destinations Lucknow Within a Rs 5000 Budget

लखनऊ से हिमाचल घूमने की सोच रहे हैं. तो आप सिर्फ 5000 रुपये में एक शानदार ट्रिप का मजा ले सकते हैं. हिमाचल प्रदेश की यात्रा के लिए बहुत ज्यादा पैसे की जरूरत नहीं है. लखनऊ से हिमाचल तक 5000 रुपये में घूमना संभव है अगर आप अच्छे से प्लान बनाएं. आप शिमला, मनाली, धर्मशाला और कसौली जैसी जगहों पर कम पैसों में भी मजेदार समय बिता सकते हैं. यहां के सुंदर पहाड़, खूबसूरत दृश्य और साफ हवा में आप खूब सारी यादें बना सकते हैं. सस्ते में ठहरने और खाने के लिए यहां कई ऑप्शन हैं, जिससे यात्रा अच्छा और सस्ता हो सकता है. 

ट्रेन का सफर
लखनऊ से हिमाचल जाने के लिए सबसे किफायती तरीका है ट्रेन से चंडीगढ़ तक का सफर. चंडीगढ़ पहुंचने के बाद, आप वहां से हिमाचल के विभिन्न हिल स्टेशनों के लिए बस से यात्रा कर सकते हैं. यह तरीके न सिर्फ आपके पैसे बचाती है बल्कि यह आरामदायक और सुविधाजनक भी है, खासकर अगर आप बजट में रहकर घूमना चाहते हैं. 

ठहरने का इंतजाम
हिमाचल में घूमने के लिए अगर आपका बजट कम है, तो चिंता न करें। यहां कई सस्ते होस्टल और धर्मशाला मौजूद हैं. इनमें रुकना काफी आरामदायक होता है और जेब पर भी भारी नहीं पड़ता. आप यहां कम पैसे खर्च करके भी अच्छे से ठहर सकते हैं और हिमाचल की खूबसूरती का मजा ले सकते हैं. 

खाना
हिमाचल के स्थानीय ढाबों में आपको खाना किफायती दामों में मिल जाएगा. यहां की रोटी, दाल और सब्जी ट्राई करना न भूलें. ये खाने स्वादिष्ट होते हैं और साथ ही आपको पर्याप्त ऊर्जा भी देते हैं. इससे आपका पेट भी भरेगा और जेब पर भी ज्यादा बोझ नहीं पड़ेगा. 

घूमने के लिए
अगर आपके पास 5000 रुपए हैं और घूमने का मन है, तो कई अच्छी जगहें हैं जहां जा सकते हैं. शिमला, मनाली, और धर्मशाला में कम खर्चे में घूमना संभव है. यहां आप पहाड़ों की सैर, प्राकृतिक दृश्यों का मजा और स्थानीय खाने का स्वाद ले सकते हैं. हिमाचल में बहुत से प्राकृतिक स्थल हैं जैसे कि पहाड़, नदी के किनारे और खूबसूरत बगीचे जहां कोई टिकट नहीं लगता. इन जगहों पर घूमना बिलकुल मुफ्त है. 

ये भी पढ़ें: 
हीट वेव के कारण डैमेज हो सकती है लिवर-किडनी, डॉक्टर से जानें बाहर निकलने से पहले क्या करना चाहिए?

 

Read More at www.abplive.com