DMart: एवेन्यू सुपरमार्ट्स के नेट प्रॉफिट में 22% का उछाल, एक साल में इतना चढ़ा शेयर

एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड ने अपने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी का नेट प्रॉफिट बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में 22.39 प्रतिशत बढ़कर 563 करोड़ रुपये रहा है। एवेन्यू सुपरमार्ट्स डी-मार्ट स्टोर की मालिक है और इसका संचालन करती है। इसके साथ ही पिछले एक साल में शेयर की कीमत में भी उछाल देखने को मिला है।

नेट प्रॉफिट

वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में कंपनी का एकीकृत नेट प्रॉफिट 460 करोड़ रुपये रहा था।एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने शनिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि मार्च तिमाही में उसकी कुल इनकम बढ़कर 12,727 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले साल समान तिमाही में 10,594 करोड़ रुपये थी।

पूरे वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी का एकीकृत नेट प्रॉफिट बढ़कर 2,536 करोड़ रुपये रही है जो वित्त वर्ष 2022-23 में 2,378 करोड़ रुपये था। कंपनी की एकीकृत कुल इनकम बीते वित्त वर्ष में बढ़कर 50,789 करोड़ रुपये रही थी, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 42,840 करोड़ रुपये थी।

नए स्टोर खोले

एवेन्यू सुपरमार्ट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और प्रबंध निदेशक नेविल नोरोन्हा ने कहा कि डीमार्ट, ईंट-और-मोर्टार व्यवसाय ने राजस्व, ईबीआईटीडीए और शुद्ध लाभ के प्रमुख वित्तीय मापदंडों में वृद्धि के साथ साल का अंत किया। कंपनी ने वर्ष के दौरान 41 नए स्टोर खोले और इसकी कुल स्टोर संख्या 365 है।

शेयर की कीमत

Avenue Supermarts का शेयर 3 मई को 13.40 रुपये (0.29%) चढ़ा। इसके साथ ही एनएसई पर शेयर ने 4618.45 रुपये के भाव पर क्लोजिंग दी। इसके साथ ही पिछले पांच दिन में शेयर ने 1 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं एक महीने में शेयर का रिटर्न सपाट रहा है। इसके अलावा पिछले 6 महीने में शेयर ने अपने निवेशकों को 26% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले एक साल में शेयर की ओर से अपने निवेशकों को 28% से ज्यादा का रिटर्न उपलब्ध करवाया गया है। इसके साथ ही शेयर का 52 वीक हाई एनएसई पर 4890 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 3352 रुपये है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com