माउंट आबू घूमने जाने का प्लान है, तो जानें कितने बजट में, कहां घूमें और कितने दिन का प्लान बनाएं

<p>माउंट आबू राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन है और यहां की सुंदरता और ठंडी जलवायु टूरिस्टों को खूब भाती है. अगर आप माउंट आबू घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां हैं जो आपके सफर को आसान बना सकती हैं.&nbsp;</p>
<p>माउंट आबू पहुंचने के लिए आप ट्रेन, बस या निजी वाहन का उपयोग कर सकते हैं. निकटतम रेलवे स्टेशन आबू रोड है, जो लगभग 28 किलोमीटर दूर है. यहां से माउंट आबू तक जाने के लिए टैक्सी और बस सेवाएं उपलब्ध हैं. ठहरने के लिए बजट से लेकर लग्जरी होटल तक के ऑप्शन मौजूद हैं.</p>
<p><strong>बजट कैसे तय करें</strong><br />माउंट आबू में घूमने के लिए आपका बजट आपकी यात्रा की दिन और लाइफस्टाइल पर निर्भर करेगा. एक वीकेंड ट्रिप के लिए, लगभग 5,000 से 7,000 रुपये प्रति व्यक्ति का बजट काफी होता है, जिसमें ठहरना, खाना और दर्शनीय स्थलों की टिकट शामिल हैं. एक साधारण होटल में रहने का खर्च रात के हिसाब से 1000 से 3000 रुपये के बीच हो सकता है. उसके बाद आपके खानें और टिकट का खर्च होता है.एक अच्छे रेस्टोरेंट में दो व्यक्तियों के भोजन का खर्च लगभग 500 से 1000 रुपये के बीच हो सकता है.&nbsp;</p>
<p><strong>घूमने की जगहें</strong></p>
<ul>
<li>नक्की झील: माउंट आबू का प्रमुख आकर्षण, नक्की झील में आप बोटिंग कर सकते हैं या झील के किनारे टहल सकते हैं. बोटिंग का खर्च प्रति व्यक्ति लगभग 200 रुपये होता है.</li>
<li>दिलवाड़ा जैन मंदिर: यह विश्व प्रसिद्ध जैन मंदिर माउंट आबू में स्थित है और इसकी वास्तुकला देखने लायक है. यहां कोई प्रवेश शुल्क नहीं है.</li>
<li>गुरु शिखर: माउंट आबू की सबसे ऊंची चोटी पर स्थित गुरु शिखर से आप पूरे हिल स्टेशन का नजारा ले सकते हैं. यहां जाने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं है.</li>
<li>सनसेट पॉइंट: यहां से आप शाम के समय मनमोहक सूर्यास्त देख सकते हैं, जो कि एक यादगार अनुभव होगा. यहां पहुंचने के लिए आपको कोई खर्च नहीं आएगा.&nbsp;</li>
</ul>
<p><strong>कितने दिन का प्लान बनाएं</strong><br />माउंट आबू में आमतौर पर 2 से 3 दिन पर्याप्त होते हैं. इस दौरान आप शहर के प्रमुख आकर्षणों का आनंद ले सकते हैं और आराम से घूम सकते हैं.&nbsp;</p>
<p><strong>यह भी पढ़ें :</strong><br /><a title="शिमला, मनाली छोड़, इन पांच जगहों पर घूमें हिमाचल में, कम खर्च और वहां से भी सुंदर नजारे" href="https://www.abplive.com/lifestyle/travel/explore-five-lesser-known-affordable-destinations-in-himachal-pradesh-2681465" target="_self">शिमला, मनाली छोड़, इन पांच जगहों पर घूमें हिमाचल में, कम खर्च और वहां से भी सुंदर नजारे</a></p>
<p>&nbsp;</p>

Read More at www.abplive.com