पाकिस्तान : गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र के डायमर जिले में खाई में गिरी बस, 20 लोगों की मौत,बचाव प्रयास जारी  

पाकिस्तान : उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में शुक्रवार को एक यात्री बस के पहाड़ी रास्ते से फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से 20 लोगों की मौत हो गई और 21 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र के डायमर जिले में काराकोरम राजमार्ग पर करीब साढ़े पांच बजे हुई। बस रावलपिंडी से हुंजा जा रही थी।

पढ़ें :- Solomon Islands new PM jeremiah Manele:जेरेमिया मानेले सोलोमन द्वीप के नए पीएम चुने गए

खबरों के अनुसार मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका है क्योंकि घायलों में से कई की हालत गंभीर है।

गिलगित बाल्टिस्तान के मुख्यमंत्री हाजी गुलबार खान ने घटना पर शोक व्यक्त किया और प्रशासन को घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया।

गिल्टगिट-बाल्टिस्तान सरकार के प्रवक्ता फैजुल्लाह फराक ने कहा कि दुर्घटना के बाद चिलास अस्पताल में आपातकाल घोषित कर दिया गया है।

पढ़ें :- Turkey  Israel Business : गाजा में मानवीय संकट पर तुर्की ने इजराइल के साथ व्यापार रोका , युद्धविराम तक निर्यात -आयात बंद

Read More at hindi.pardaphash.com