Samsung Galaxy F55 5G price in India rs 26999 with 12GB ram 5000mah battery leaked ahead launch specifications detail

Samsung Galaxy F55 5G कंपनी की ओर से अगला स्मार्टफोन हो सकता है जो जल्द ही लॉन्च हो सकता है। फोन को लेकर एक लेटेस्ट लीक सामने आया है जिसमें इसकी प्राइसिंग का खुलासा भी कर दिया गया है। स्पेसिफिकेशंस की अफवाह है कि फोन में 6.7 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले हो सकता है। फोन में 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस कंपनी दे सकती है। अब इसकी प्राइसिंग भी लीक हो गई है। आइए जानते हैं डिटेल्स। 

Samsung Galaxy F55 5G भारत में लॉन्च के करीब है। कहा जा रहा है कि फोन Galaxy M55 5G का रिब्रांडेड वर्जन होगा। पॉपुलर टिप्स्टर अभिषेक यादव ने इसके प्राइस के बारे में खुलासा किया है। X पर शेयर की गई पोस्ट में टिप्स्टर ने बताया है कि फोन तीन रैम, स्टोरेज कंफिग्रेशन में लॉन्च हो सकता है। बेस वेरिएंट 8 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज में होगा जिसकी कीमत 26,999 रुपये होगी। दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज में 29,999 रुपये की कीमत में लॉन्च होगा। जबकि टॉप वेरिएंट 12 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज के साथ 32,999 रुपये में लॉन्च हो सकता है। Galaxy M55 5G को भी कंपनी ने इसी प्राइस रेंज के आसपास उतारा था। 

अभी तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार, फोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट देखने को मिल सकता है। इसमें 6.7 इंच का सुपर एमोलेड प्लस डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। इसमें फुलएचडी प्लस रिजॉल्यूशन बताया गया है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट होगा। यह 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आ सकता है। साथ ही फोन में विजन बूस्टर टेक्नोलॉजी भी देखने को मिल सकती है। 

कैमरा की बात करें तो फोन में रियर साइड में मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का हो सकता है। यह ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के साथ आ सकता है। साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर, और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर इसमें देखने को मिल सकता है। फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा देखने को मिल सकता है। इसकी बैटरी कैपिसिटी 5000mAh की बताई गई है, जिसके साथ में 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा। 

Read More at hindi.gadgets360.com