Market outlook : 5 दिनों की तेजी के बाद मुनाफावसूली, जानिए 29 अप्रैल को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Market outlook : 26 अप्रैल को उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में भारतीय इक्विटी इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए हैं। निफ्टी के 22,400 से नीचे गिरने के साथ ही आज पांच दिनों की बढ़त का सिलसिला टूट गया। कारोबार के अंत में, सेंसेक्स 609.28 अंक या 0.82 फीसदी गिरकर 73,730.16 पर और निफ्टी 150.30 अंक या 0.67 फीसदी गिरकर 22,420 पर बंद हुआ है। इस हफ्ते के दौरान, बीएसई सेंसेक्स 0.9 फीसदी और निफ्टी 50 1.2 फीसदी बढ़ा है।

मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बावजूद, बाजार ने सकारात्मक रुख के साथ शुरुआत की लेकिन शुरुआती घंटों में ही सारी बढ़त खत्म हो गई और बाकी बचे दिन में बाजार निगेटिव जोन में कारोबार करते हुए दिन के निचले स्तर के करीब बंद हुआ। बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, नेस्ले इंडिया, इंडसइंड बैंक और एमएंडएम निफ्टी के टॉप लूजर रहे। जबकि टेक महिंद्रा, डिविस लैब्स, एलटीआईमाइंडट्री, बजाज ऑटो और बीपीसीएल निफ्टी के टॉप गेनर रहे

29 अप्रैल को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी पर आज पूरे दिन बिकवाली का दबाव देखने को मिला। डेली चार्ट पर निफ्टी को 22560 – 22625 के रजिस्टेंस जोन से बिकवाली के दबाव का सामना करना पड़ा है। निफ्टी जब तक इस जोन से निर्णायक रूप से बाहर नहीं निकल जाता है, हम कंसोलीडेशन जारी रहने की उम्मीद कर सकते हैं। नीचे की तरफ निफ्टी के लिए अब 22240 – 22200 पर सपोर्ट है जहां 40-मूविंग एवरेज स्थित है।

जहां तक बैंक निफ्टी का सवाल है, पिछले दिन के निचले स्तर से रिकवरी शॉर्ट टर्म वाली रिकवरी रही। फॉलो-अप खरीदारी का अभाव रहा। मोमेंटम इंडीकेटर पर विचलन से भी तेजी का संकेत नहीं मिला। ऐसे में बैंक निफ्टी में भी शॉर्ट टर्म में कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है। नीचे की तरफ इसके लिए 47500 पर सपोर्ट नजर आ रहा है।

Sensex Today: सेंसेक्स-निफ्टी में 5 दिनों के बाद गिरावट, फिर भी निवेशकों ने ₹17,000 कमाया, इन शेयरों ने दिखाया दम

एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि आज पूरे सत्र में निफ्टी बिकवाली के दबाव में रहा। निफ्टी 22500 के अहम स्तर से ऊपर बने रहने में विफल रहा। निफ्टी के डेली चार्ट पर एक ब्लैक क्लाउड कवर पैटर्न देखने को मिला है। ये मंदी की वापसी का संकेत है। निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट 22300 पर स्थित है। इसके नीचे जाने पर गिरावट बढ़ सकती है और निफ्टी 22000 तक फिसल सकता है। वहीं, ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 22500 पर रजिस्टेंस दिख रहा है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com