Ganga Saptami 2024 May know the day to celebrate know importance of this festival

Ganga Saptami 2024: हिंदू धर्म में हर त्योहार, हर पर्व का अपना अलग महत्व है. गंगा सप्तमी (Ganga Saptami) का पर्व वैशाख माह (Vaishakh Month) के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को पड़ता है.

साल 2024 में गंगा सप्तमी 14 मई, मंगलवार के दिन मनाई जाएगी. इस दिन को गंगा जयंती (Ganga Jayanti) या गंगा पूजन (Ganga Pujan) के नाम से भी जाना जाता है.

इस दिन गंगा में स्नान करने का विशेष महत्व होता है. लोग दूर-दूर से इन दिन पावन गंगा के स्नान करने के लिए आते हैं और डुबकी लगाकर अपने पापों से मुक्ति के लिए गंगा मां से  प्रार्थना करते हैं.

इस दिन गंगा स्नान करने से मंगल दोष (Mangal Dosh) से मुक्ति मिलती है.

गंगा सप्तमी तिथि 2024 (Ganga Saptami Tithi 2024)

  • सप्तमी तिथि शुरूआत 14 मई, 2024 को सुबह 02:50 मिनट पर होगी.
  • सप्तमी तिथि समाप्त – 15 मई, 2024 को सुबह 04:19 पर होगी.
  • गंगा सप्तमी मध्याह्न मूहूर्त सुबह 10:56 से लेकर दोपहर 1:39 तक रहेगा.
  • अवधि – 02 :43 मिनट्स रहेगी.

गंगा सप्तमी का दिन मां गंगा (Maa Ganga) को समर्पित है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन देवी गंगा का पुनर्जन्म हुआ था.

गंगा सप्तमी क्यों मनाते हैं? (Why We Celebrate Ganga Sapatmi?)

पौराणिक कथाओं के अनुसार, जाह्नु ऋषि ने वैशाख शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को अपने कान से गंगा को मुक्त किया था. इस कथा के कारण इस दिन को जाह्नु सप्तमी के नाम से भी जाना जाता है. देवी गंगा को ऋषि जाह्नु की पुत्री जाह्नवी के रूप में भी जाना जाता है.

इसीलिए गंगा सप्तमी के दिन गंगा स्नान करना बहुत शुभ माना गया है.

गंगा सप्तमी का महत्व (Importance of Ganga Saptami)

  • गंगा सप्तनी पर गंगा स्नान से रिद्धि-सिद्धि, यश-सम्मान की प्राप्ति होती है.
  • साथ ही इस दिन गंगा में स्नान करने से ग्रहों के अशुभ प्रभाव भी दूर हो जाते हैं.
  • इस दिन दान-पुण्य करने का भी अपना विशेष महत्व है. 
  • इस दिन गंगा स्नान करने से व्यक्ति के शरीर से नकारात्मक ऊर्जा निकल जाती है और हर तरह के दोषों से मुक्ति मिल जाती है. 

ये भी पढ़ें: Shani Dev: शनि देव को क्रोध दिलाती हैं आपकी ये 5 आदतें, इनसे दूर रहें

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com