Aaj Ka Panchang 27 april 2024 Today Vikat sankashti chaturthi Muhurat yoga Rahu Kaal time Grah Nakshatra

Today Panchang, Aaj Ka Panchang 27 april 2024: पंचांग के अनुसार 27 अप्रैल 2024 आज वैशाख माह की विकट संकष्टी चतुर्थी है. आज तृतीया और चतुर्थी दोनों तिथि हैं. तृतीया तिथि के देवता कुबरे हैं. आज घर में कुबेर मंत्र की स्थापना करें. मान्यता है इसके प्रताप से धन, संपत्ति, संपन्नता और सफलता की कभी कमी नहीं होती. कुबेर देव को प्रसन्न करने के लिए आपको ‘ॐ लक्ष्मी कुबेराय नमः’ या ‘ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं वित्तेश्वराय नमः’ मंत्र का जाप करना चाहिए

आज विकट संकष्टी चतुर्थी के दिन भगवान गणेश को सिंदूर का तिलक जरूर अर्पित करें. फिर स्वंय इसका तिलक लगाएं. मान्यता है इससे शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलती है. आइए जानते हैं आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त (27 april Shubh muhurat), राहुकाल, शुभ योग, ग्रह परिवर्तन, व्रत-त्योहार, तिथि आज का पंचांग (Panchang in Hindi)

27 अप्रैल 2024 का पंचांग (27 April 2024 Panchang)














तिथि तृतीया (26 अप्रैल 2024, सुबह 07.45 – 27 अप्रैल 2024, सुबह 08.17, इसके बाद चतुर्थी शुरू होगी)
पक्ष कृष्ण
वार शनिवार
नक्षत्र ज्येष्ठा
योग परिघ
राहुकाल सुबह 09.01- सुबह 10.40
सूर्योदय सुबह 05.44 – शाम 06.54
चंद्रोदय रात 10.23 – सुबह 07.39, 28 अप्रैल 2024
दिशा शूल
पूर्व
चंद्र राशि
वृश्चिक
सूर्य राशि मेष

27 अप्रैल 2024 शुभ मुहूर्त (27 april Shubh Muhurat)









ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04.17 – सुबह 05.00
अभिजित मुहूर्त सुबह 11.53 – दोपहर 12.45
गोधूलि मुहूर्त शाम 06.52 – शाम 07.13
अमृत काल मुहूर्त
रात 07.22 – रात 09.01
विजय मुहूर्त दोपहर 02.30 – दोपहर 03.22
निशिता काल मुहूर्त रात 11.57 – प्रात: 12.40, 28 अप्रैल

26 अप्रैल 2024 अशुभ मुहूर्त (Aaj Ka Ashubh Muhurat)

  • यमगण्ड – दोपहर 01.58 – दोपहर 03.37
  • गुलिक काल – सुबह 05.44 – सुबह 07.22
  • विडाल योग – दोपहर 01.08 – शाम 04.28, 28 अप्रैल
  • भद्रा काल – सुबह 05.44 – सुबह 08.17, 28 अप्रैल

आज का उपाय

विकट संकष्टी चतुर्थी के दिन भगवान गणेश को शमी की पत्तियां अर्पित करें. करियर में लाभ होगा. वहीं कुबेर देवता को प्रसन्न करने के लिए आज कुबेर देव को धनिया चढ़ाएं. कहते हैं इससे तिजोरी कभी खाली नहीं होती.

Shani Dev: शनि देव की पूजा में भूल से भी न करें इन 3 सामग्री का इस्तेमाल, झेलना पड़ते हैं बुरे प्रभाव

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com