KKR vs PBKS Punjab kings successfully chase down Highest target in T20 cricket history against Kolkata Knight Riders in ipl 2024 – पंजाब किंग्स के शेरों ने रन चेज के मामले में ध्वस्त किया वर्ल्ड रिकॉर्ड, टी20 क्रिकेट के 21 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, Cricket News

Highest targets successfully chased in T20 cricket : पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शुक्रवार को ईडन गार्डन्स में खेले गए मैच में टी20 क्रिकेट के इतिहास के सबसे सफल रन चेज के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 261 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इतने बड़े लक्ष्य को देखने के बाद बड़ी से बड़ी टीम घुटने टेकने के लिए मजबूर हो जाएगी लेकिन पंजाब किंग्स की टीम ने टी20 क्रिकेट के इतिहास के सुनहरे पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। पंजाब किंग्स ने सिर्फ 18.4 ओवर में दो विकेट पर 262 रन बनाकर मैच अपने नाम किया, जोकि टी20 क्रिकेट में सबसे सफल रन चेज बन गया है। इससे पहले साउथ अफ्रीका ने पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ 18.5 ओवर में 259 रनों के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल किया था। 

2003 में पहली बार टी20 क्रिकेट मैच खेल गया था और करीब 21 साल बाद 26 अप्रैल 2024 को पहली बार किसी टीम ने 262 रनों के लक्ष्य को चेज करके टी20 क्रिकेट में भूचाल ला दिया है। आईपीएल 2024 में हाईएस्ट स्कोर का रिकॉर्ड टूट चुका है, जबकि सात बार 260 प्लस का स्कोर टीम बना चुकी है। इस सीजन से पहले सिर्फ दो बार 250 प्लस का स्कोर बना था। 

टी20 रन-चेज में हाईएस्ट स्कोर

टी20 क्रिकेट में हाईएस्ट रन चेज के मामले में ये मैच पहले स्थान पर पहुंच गया है। आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के इतिहास का हाईएस्ट स्कोर बनाया था, जिसका पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवर 7 विकेट खोकर 262 रन बनाए थे, जोकि इस मैच से पहले टी20 के रन चेज में हाईएस्ट स्कोर था। तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका वर्सेस वेस्टइंडीज मैच है, जिसमें साउथ अफ्रीका ने 259 रन बनाकर मैच अपने नाम किया था। 

आईपीएल के इतिहास में ये सबसे सफल रन चेज बन गई है। जारी सीजन के दौरान राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मैच के दौरान राजस्थान रॉयल्स ने 224 रनों के टारगेट को हासिल किया था, जोकि इस मैच से पहले आईपीएल का दूसरा सबसे सफल रन चेज था। 

टी20 रन चेज में हाईएस्ट स्कोर

262/2 – पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता, कोलकाता, आईपीएल 2024

262/7 – आरसीबी बनाम एसआरएच, बेंगलुरु, आईपीएल 2024

259/4 – दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज, सेंचुरियन, 2023

254/3 – मिडलसेक्स बनाम सरे, द ओवल, टी20 ब्लास्ट 2023

253/8 – क्वेटा ग्लैडियेटर्स बनाम मुल्तान सुल्तांस, रावलपिंडी, पीएसएल 2023

आईपीएल में सबसे सफल रन चेज

262 – पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, कोलकाता, 2024

224 – राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स, शारजाह, 2020

224 – राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, कोलकाता, 2024

219 – मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली, 2021

पुरुष टी-20 क्रिकेट में सबसे बड़ी टारगेट चेज

262 – पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, कोलकाता, आईपीएल 2024

259 – दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज, सेंचुरियन, 2023

253 – मिडिलसेक्स बनाम सरे, द ओवल, टी20 ब्लास्ट 2023

244 – ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड, ऑकलैंड, 2018

243 – बुल्गारिया बनाम सर्बिया, सोफिया, 2022

243 – मुल्तान सुल्तांस बनाम पेशावर जाल्मी, रावलपिंडी, पीएसएल 2023

Read More at www.livehindustan.com