Ola Electric to Start Deliveries of its Most Affordable Electric Scooter This Month

बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों में शामिल Ola Electric के सबसे अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 X की डिलीवरी इस महीने शुरू की जाएगी। इसका प्राइस 69,999 रुपये से 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन बैटरी पैक – 2 kw, 3 kw और 4 kw में उपलब्ध है। 

S1 X के 2 kw के बैटरी पैक वाले वेरिएंट की सिंगल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज लगभग 91 किलोमीटर की है। इसकी बैटरी को पूरी तरह चार्ज करने में 7.4 घंटे लगते हैं। यह 4.1 सेकेंड में 0-40 kmph की स्पीड पकड़ सकता है। इसकी टॉप स्पीड लगभग 85 kmph की है। इसमें 3.5 इंच LCD स्क्रीन दी गई है। इसके 3 kw के बैटरी पैक वाले वेरिएंट की सिंगल चार्ज में रेंज लगभग 151 किलोमीटर और टॉप स्पीड 90 kmph की है। ओला इलेक्ट्रिक का दावा है कि S1 X का 4 kw की बैटरी वाले वेरिएंट की रेंज लगभग 190 किलोमीटर की है। 

ओला इलेक्ट्रिक ने मार्च में 53,000 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की है। यह कंपनी की सबसे अधिक मासिक बिक्री है। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की बिक्री 115 प्रतिशत बढ़कर 3,28,785 यूनिट्स की रही। इससे पिछले वित्त वर्ष में इसने 1,52,741 यूनिट्स बेची थी। कंपनी ने बताया है कि पिछले वित्त वर्ष में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट 30 प्रतिशत बढ़ा है। ओला इलेक्ट्रिक का इस मार्केट में पहला स्थान है। इस वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी ने 42 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है। पिछली तिमाही में कंपनी ने 1,19,310 यूनिट्स बेची हैं। कंपनी ने अपने फास्ट चार्जिंग नेटवर्क को भी बढ़ाने की योजना बनाई है। इसने एक पोर्टेबल फास्ट चार्जर भी पेश किया है। इस 3 kW के चार्जर का प्राइस 29,999 रुपये का है। हाल ही में कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लिए आठ वर्ष या 80,000 किलोमीटर तक एक्सटेंडेड वॉरंटी की भी पेशकश की थी। 

यह S1 Pro, S1 Air, S1 X+ और S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री करती है। कंपनी ने लिथियम आयन सेल्स की मैन्युफैक्चरिंग के लिए तमिलनाडु के कृष्णागिरी में फैक्टरी लगाई है। इस फैक्टरी के पूरी कैपेसिटी तक पहुंचने पर लगभग 25,000 लोगों को रोजगार मिलेगा। कंपनी ने इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के जरिए 66.2 करोड़ डॉलर हासिल करने की योजना बनाई है। इसमें नए शेयर्स जारी करने के साथ मौजूदा इनवेस्टर जापान के SoftBank के शेयर्स की भी बिक्री होगी। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Electric Vehicles, Manufacturing, Range, Battery, Market, Ola Electric, Speed, IPO, Warranty, Factory, Electric Scooter, Prices

संबंधित ख़बरें

Read More at hindi.gadgets360.com