पेट्रोल स्टेशन पर कॉफी बेचकर किया गुजारा, दो बच्चों के पिता संग रहा अफेयर! 5 बार एक्ट्रेस ने जीता नेशनल अवॉर्ड, पहचाना?

<p style="text-align: justify;"><strong>Actress Career Struggle: </strong>बॉलीवुड में कई हसीनाओं ने अपने पांव जमाने के लिए खूब मेहनत की है. कई लोगों को स्टारडम आसानी से मिल जाता है तो कई लोगों को काफी पापड़ बेलने पड़ते हैं. ऐसी ही एक हसीना हैं जिन्होंने फिल्मों में काम करने से पहले पेट्रोल स्टेशन पर कॉफी बेचकर अपना गुजारा किया है. दिनभर में पहज 30 रुपए कमाकर जिंदगी गुजारने वाली ये एक्ट्रेस आज एक लग्जीरियस लाइफ जीती हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">70 और 80 के दशक की ये खूबसूरती अदाकारा ने साल 1974 की फिल्म ‘अंकुर’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस हसीना की पर्सनल लाइफ भी काफी मुश्किलों से घिरी रही. हालात ये रहे कि उन्होंने दो बार खुदकुशी करने तक की कोशिश की. लेकिन अपनी मेहनत और हुनर के बलबूते उन्होंने अपनी कामयाबी की राह में आने वाले हर कांटे को निकाल फेंका और अपने दौर की टॉप एक्ट्रेस बनीं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कॉफी बेचकर किया गुजारा<br /></strong>फैंस के दिलों पर राज करने वाली ये अदाकारा कोई और नहीं बल्कि शबाना आजमी हैं. शबाना आजमी कवि कैफी आजमी और शौकत आजमी की बेटी हैं. शबाना आजमी ने फिल्मों में एंट्री लेने से पहले पेट्रोल पंप पर कॉफी बेचने का काम किया. इस काम से उन्हें एक दिन में सिर्फ 30 रुपए की कमाई होती थी. हालांकि &nbsp;एक्ट्रेस एक अच्छे परिवार से ताल्लुक रखती थीं. लेकिन अपनी फैमिली को सपोर्ट करने के लिए उन्होंने 3 महीने तक कॉफी बेची. इस बात का खुलासा खुद शबाना की मां शौकत आजमी ने अपनी ऑटोबायोग्राफी कैफ एंड आई: ए मेमॉयर में किया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><img src="https://media.sssinstagram.com/get?__sig=52dBglHvrmvzv9cvifL1CQ&amp;__expires=1713891704&amp;uri=https%3A%2F%2Finstagram.faep8-1.fna.fbcdn.net%2Fv%2Ft51.29350-15%2F121520522_110784120713118_9093588119993535553_n.jpg%3Fstp%3Ddst-jpg_e35%26_nc_ht%3Dinstagram.faep8-1.fna.fbcdn.net%26_nc_cat%3D106%26_nc_ohc%3D_RYhDEB-s5cAb4qxOa6%26edm%3DAP_V10EBAAAA%26ccb%3D7-5%26oh%3D00_AfDzHgoO0-x6zgMoNRm-LQ-_bsueusnZalrDLx-nc-Mqyg%26oe%3D662DAD69%26_nc_sid%3D2999b8" alt="preview" /></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>दो बार की सुसाइड की कोशिश<br /></strong>शौकत आजमी ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में बताया कि शबाना आजमी ने दो बार खुदकुशी करने की कोशिश की. एक्ट्रेस को लगता था कि उनकी मां उनके छोटे भाई बाबा आजमी से ज्यादा प्यार करती हैं. इसी चलते एक बार शबाना ने स्कूल के लैब में कॉपर सल्फेट खा लिया था और उनकी जान उनके दोस्त ने बचाई थी. एक बार शबाना ने अपनी मां के डांटे जाने पर ट्रेन के सामने आकर अपनी जान देने की भी कोशिश की थी लेकिन स्कूल के चौकीदार ने उसे बचा लिया था.</p>
<p style="text-align: justify;"><img src="https://media.sssinstagram.com/get?__sig=ciiVabH2EfTMEE1I5AXjsQ&amp;__expires=1713891766&amp;uri=https%3A%2F%2Finstagram.fcai19-5.fna.fbcdn.net%2Fv%2Ft51.29350-15%2F192805450_488617932559204_5597850853738302990_n.jpg%3Fstp%3Ddst-jpg_e35%26_nc_ht%3Dinstagram.fcai19-5.fna.fbcdn.net%26_nc_cat%3D104%26_nc_ohc%3DNmbDi8osL14Ab6LgcRV%26edm%3DAP_V10EBAAAA%26ccb%3D7-5%26oh%3D00_AfBhIdXzrpo47BaahyD_HF_fhF-WhWqDEFWTAfd40vKCBg%26oe%3D662DAE5E%26_nc_sid%3D2999b8" alt="preview" /></p>
<p style="text-align: justify;"><img src="https://media.sssinstagram.com/get?__sig=yjlAzZVNKvGefU3-jfL-tQ&amp;__expires=1713891880&amp;uri=https%3A%2F%2Finstagram.fist11-1.fna.fbcdn.net%2Fv%2Ft51.29350-15%2F291383076_162613536274095_2853677594661466315_n.jpg%3Fstp%3Dcp6_dst-jpg_e35_fr_p1080x1080%26_nc_ht%3Dinstagram.fist11-1.fna.fbcdn.net%26_nc_cat%3D103%26_nc_ohc%3DmOFGK4CkhzkAb5be0ts%26edm%3DAP_V10EBAAAA%26ccb%3D7-5%26oh%3D00_AfC79L5F1BHdz6vjZWvKxZbd1XpSMGyDjG4yoE2leKF4aA%26oe%3D662D9D0F%26_nc_sid%3D2999b8" alt="preview" /></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पांच बार मिला नेशनल अवॉर्ड<br /></strong>शबाना आजमी ने साल 1974 में श्याम बेनेगल की फिल्म ‘अंकुर’ से डेब्यू किया था. इस फिल्म में शबाना ने एक नौकर का रोल निभाया था और इस रोल के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस कैटगेरी में नेशनल अवॉर्ड मिला था. इसके बाद एक्ट्रेस ‘अर्थ’, ‘खंडहर’ और ‘पार’ के लिए लगातार तीन साल बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला. शबाना ने साल 1999 में आई फिल्म ‘गॉडमदर’ के लिए भी नेशनल अवॉर्ड जीता. इसके अलावा एक्ट्रेस को पद्मश्री और पद्म भूषण से भी नवाजा गया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: </strong><strong><a href="https://www.abplive.com/entertainment/south-cinema/vijay-devrakonda-attented-personal-security-guard-wedding-with-family-video-viral-2672813">Vijay Deverakonda ने अटेंड की अपने सिक्योरिटी गार्ड की शादी, हाथ में तलवार लेकर खिंचवाई दूल्हे राजा संग फोटो</a></strong></p>

Read More at www.abplive.com